‘सत्ता से दूर सपा ऐसे तड़प रही जैसे मछली बिना पानी के…’ डिप्टी सीएम केशव का तंज, PDA का बताया नया फॉर्मूला

Deputy CM Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए 'पीडीए' को 'परिवार डेवलपमेंट एजेंसी' बताया. उन्होंने 2027 में बीजेपी की वापसी का दावा किया और सपा पर तुष्टीकरण व माफियाराज की राजनीति करने का आरोप लगाया.

By Shashank Baranwal | July 13, 2025 9:18 AM
an image

Deputy CM Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सपा के ‘पीडीए’ नीति को एक नया फॉर्मूला देते हुए ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ करार दिया, जिसमें अखिलेश यादव चेयरमैन और उनके परिवार के लोग डायरेक्टर बताया.

‘2027 में बीजेपी की होगी प्रचंड जीच’

दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को गोंडा के मनकापुर में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और राजा कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. दिवंगत नेता के पुत्र एवं केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटेगी. सपा, बसपा या कांग्रेस चाहे एक साथ लड़ें या अलग-अलग, परिणाम वही होंगे जो 2017 में हुए थे.

‘अखिलेश को ओबीसी नेता बर्दाश्त नहीं’

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव उन्हें इसलिए पसंद नहीं करते, क्योंकि वे एक गरीब किसान परिवार से आए ओबीसी नेता हैं. उन्होंने दावा किया कि मैं एक कार्यकर्ता से उपमुख्यमंत्री बना हूं और यही बात अखिलेश यादव को असहज करती है. सपा की राजनीति का आधार गुंडागर्दी, तुष्टीकरण और माफियाराज रहा है.

‘अखिलेश और गुर्गे छटपटा रहे’

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीडीए के नाम पर वोट लेने की कोशिशें महज दिखावा हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता से दूर रहकर अखिलेश यादव और उनके गुर्गे उसी तरह छटपटा रहे हैं, जैसे मछली पानी के बिना. इसके अलावा, बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली की तरह एनडीए वहां भी इतिहास रचेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version