टीवी कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला
विवादित बयान के बाद मौलाना साजिद रशीदी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा था. इसी बीच वह नोएडा में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना पर अचानक हमला कर दिया और उन पर थप्पड़ बरसा दिए. घटना के दौरान कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई.
सपा कार्यकर्ताओं ने खुद वायरल किया वीडियो
घटना का वीडियो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया. सपा छात्र सभा के गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष मोहित नागर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मौलाना की विवादित टिप्पणी के चलते कार्यकर्ताओं और मौलाना के बीच बहस हुई, जिसके बाद मौलाना की पिटाई हुई.
माफी नहीं मांगी तो होगा मुकदमा
मोहित नागर ने कहा— “मौलाना एक खास पार्टी के एजेंट बन चुके हैं. अगर वह डिंपल यादव से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा.”
मौलाना ने पुलिस में की शिकायत
घटना के बाद मौलाना साजिद रशीदी थाना सेक्टर-126 पहुंचे और पुलिस में शिकायत दी. थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. CCTV फुटेज और कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं.