अमेरिका से अयोध्या तक रामभक्ति की गूंज… पढ़िए आगे क्या हुआ जब एलेन मस्क के पिता ने किया ‘जय श्री राम’ का उद्घोष!

Elon Musk Ayodhya Trip: अमेरिकी उद्योगपति और टेस्ला CEO एलन मस्क के पिता एरोल मस्क अयोध्या पहुंचे. रामलला के दर्शन किए और 'जय श्री राम' का उद्घोष किया. उन्होंने भारतीय संस्कृति की सराहना की और भारत में निवेश की रुचि भी जताई. अयोध्या में उनके स्वागत में उमड़ा जनसैलाब.

By Abhishek Singh | June 4, 2025 4:48 PM
an image

Elon Musk Ayodhya Trip: बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क अपने परिवार के साथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या पहुंचे. उनके आगमन के साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे. हवाई अड्डे से सीधे उन्हें विशेष काफिले के साथ रामलला के दर्शन के लिए राममंदिर ले जाया गया. यह यात्रा न केवल धार्मिक भावना से प्रेरित थी, बल्कि भारत में संभावित निवेश को लेकर भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गूंजा अयोध्या एयरपोर्ट

एरोल मस्क ने एयरपोर्ट पर उतरते ही भारतीय पारंपरिक अंदाज़ में हाथ जोड़कर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. उनके स्वागत में जुटे लोगों और धार्मिक नेताओं ने भी उन्हें भारतीय संस्कृति के अनुरूप आदर प्रदान किया. हनुमानगढ़ी के महंत हेमंत दास की उपस्थिति में उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से “जय श्री राम” का उच्चारण किया. जैसे ही उन्होंने यह उद्घोष किया, एयरपोर्ट परिसर भक्ति और गर्व के माहौल से गूंज उठा. श्रद्धालुओं और उपस्थित जनसमूह के लिए यह पल बेहद गौरवशाली और रोमांचकारी था.

भारतीय संस्कृति की खुले दिल से की तारीफ़, जताई निवेश की रुचि

एरोल मस्क ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति और परंपरा उन्हें बेहद आकर्षक और प्रेरणादायक लगती है. उन्होंने कहा….

भारतीय संस्कृति का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. यह धरती विविधता, परंपरा और अध्यात्म का संगम है. मैं इसका दिल से सम्मान करता हूं. ”उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि भारत में विकास और निवेश के अवसरों को समझने का भी हिस्सा है. जब उनसे भारत में निवेश को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सकारात्मक संकेत देते हुए कहा, “मैं इस दिशा में गंभीर हूं और इसी उद्देश्य से यहां आया हूं.”

राममंदिर में किए रामलला के दर्शन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

राममंदिर पहुंचकर एरोल मस्क ने पूरे श्रद्धा भाव से रामलला के दर्शन किए. उन्होंने मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया और पूजन-अर्चन में भाग लिया. उनके आगमन की सूचना जैसे ही फैली, अयोध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं में उन्हें देखने और स्वागत करने की होड़ लग गई. मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसे अयोध्या के लिए एक गौरव का क्षण बताया.

‘रामराज्य’ की प्रतिष्ठा में वैश्विक हस्तियों का आगमन—एरोल मस्क भी शामिल

राममंदिर निर्माण के बाद अयोध्या न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बना है, बल्कि विश्वस्तरीय आस्था का प्रतीक भी बन गया है. तीर्थ क्षेत्र कोषाध्यक्ष महंत श्री गिरि ने कहा कि….

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में देश और विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियों का आगमन हो रहा है. एरोल मस्क जैसे वैश्विक प्रभावशाली व्यक्ति का अयोध्या आना यह दर्शाता है कि अब राजा राम की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में स्थापित हो रही है. यह सब भगवान राम की कृपा का ही परिणाम है.
उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा साबित करती है कि अयोध्या केवल भारत की ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की श्रद्धा का केंद्र बन रही है.

अयोध्या: आस्था से आगे अब वैश्विक आकर्षण का केंद्र

एरोल मस्क की यात्रा ने यह संकेत दिया है कि अयोध्या अब केवल एक धार्मिक नगरी नहीं, बल्कि एक वैश्विक सांस्कृतिक और निवेश संभावनाओं का केंद्र भी बन रहा है. यह नजारा स्पष्ट करता है कि भारत की आध्यात्मिक विरासत और आर्थिक उन्नति, दोनों ही अब वैश्विक मंच पर आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं. विश्व की बड़ी हस्तियों का यहां आगमन इस बात का प्रमाण है कि ‘रामराज्य’ की अवधारणा अब सीमाओं से परे जाकर वैश्विक चेतना का हिस्सा बन रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version