UP News : मेरठ में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, तीन फरार
UP News : मेरठ में किठौर की पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद दो बदमाशों को पकड़ लिया गया. एक को पैर में गोली लगी.
By Amitabh Kumar | August 20, 2024 10:54 AM
UP News : मेरठ में किठौर की पुलिस और गौ तस्करों के बीच मंगलवार को तड़के मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की खबर है. जिला पुलिस प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि घायल सहित दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले. फरार अपराधियों की तलाश जारी है.
पकड़े गए बदमाशों के पास एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा कुछ धारदार हथियार मिले हैं. दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार तड़के किठौर थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस दल थाना क्षेत्र में गश्त एवं जांच कर रहा था. इस बीच सूचना मिली कि राधना गांव के जंगल में कुछ बदमाश गोकशी करने की फिराक में है.
तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले
इस सूचना पर पुलिस दल राधना गांव के जंगल पहुंचा, जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे तथा एक अन्य बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले. प्रवक्ता के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान खालिद पुत्र रियाजुल के तौर पर हुई है. उसके साथी का नाम मुन्नर, पुत्र फकीरा है. दोनों ही राधना गांव के रहने वाले हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. (इनपुट पीटीआई)
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.