रामलला के दर्शन करेंगे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, बेटी भी रहेंगी साथ

Errol Musk Ram Mandir Ayodhya Visit: एलन मस्क के पिता एरोल मस्क के बुधवार को अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचने की संभावना है. उनके साथ बेटी एलेक्जेंड्रा भी होंगी. रामलला के दर्शन के बाद वे हनुमानगढ़ी मंदिर भी जा सकते हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

By Shashank Baranwal | June 4, 2025 1:02 PM
an image

Errol Musk Ram Mandir Ayodhya Visit: दुनिया के जाने-माने उद्योगपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क के बुधवार को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उनके साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क भी मौजूद रहेंगी. राम लला के दर्शन के बाद वह हनुमानगढ़ी मंदिर भी जा सकते हैं.

प्रशासनिक स्तर की तैयारी पूरी

अयोध्या मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एरोल मस्क की अयोध्या यात्रा बुधवार दोपहर संभावित है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गई है. अधिकारियों के अनुसार, मंदिर क्षेत्र पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में है, जिसमें अत्याधुनिक ड्रोन रोधी प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, नियमित तलाशी और प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों की तैनाती शामिल है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ-मुंबई के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जून के अंत में आएगा टाइम टेबल

यह भी पढ़ें- गोमांस का शक, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग, पुलिस खड़ी देखती रह गई, देखें वीडियो

6 जून तक रहेंगे देश में

उन्होंने स्पष्ट किया कि मस्क की यात्रा को देखते हुए अलग से कोई अतिरिक्त सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है, क्योंकि मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त मानी जा रही है. हरियाणा की कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि एरोल मस्क, जो कंपनी के वैश्विक सलाहकार हैं. 6 जून तक देश में रहेंगे. कंपनी ने बताया कि मस्क की यात्रा भारत में हरित ऊर्जा तकनीक और ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है.

यह भी पढ़ें- IRS अफसर अमित निगम की बढ़ीं मुश्किलें, 14 बेनामी संपत्तियां अटैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version