अलीगढ़. टप्पल में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह को बचाने के लिए सरकार सबूत मिटाने पर तुली है. बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए महापंचायत की जा रही है. आंदोलन किया जा रहा है. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता है. किसान नेता ने कहा कि खाप पंचायतों के जरिए भी लड़ाई लड़ी जा रही है.किसानों से जुड़े बिजली, भूमि अधिग्रहण आदि के मुद्दों पर भी अधिकारियों से बात चल रही है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा आइपीसी की गंभीर धारा लगने पर आरोपी की गिरफ्तारी होती है. बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही. सरकार को बताना चाहिए कि क्या कानून में कोई संशोधन हुआ है? राकेश टिकैत ने चेतावनी दी कि सरकार ने अपनी गलती में सुधार कर कार्रवाई नहीं की तो हम इंटरनेशनल फेडरेशन में जाएंगे. इंटरनेशनल फेडरेशन में पूरी दुनिया बात सुनेगी.भले ही यहां बात न सुनी जाये.
संबंधित खबर
और खबरें