Food safety news: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को गुलरिहा थाना अंतर्गत अमृत डेयरी पर छापा मार सील कर दिया. साथ ही कारवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिया. सोमवार को मारे गए छापे में एक भी बूंद दूध नहीं बरामद हुआ था लेकिन दो सौ किलो पनीर मिली थी और साथ में दही भी मिली थी. दोनों को फिलहाल नष्ट करा दिया गया था.इसके अगले दिन फिर छापा मारा गया और गोदाम की जांच पड़ताल कर सील कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें