आधा यूपी नहीं जानता प्रदेश में बन रहा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, जानते ही कम समय में पहुंच जाएगा दिल्ली NCR

UP Longest Expressway: उत्तर प्रदेश में बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जिसकी लंबाई 594 किलोमीटर है. यह मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा. छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और पूर्वी यूपी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सफर में समय की बचत होगी.

By Shashank Baranwal | July 6, 2025 10:47 AM
an image

UP Longest Expressway: रोड कनेक्टिविटी के मामले में उत्तर प्रदेश दिन ब दिन प्रगति कर रहा है. वर्तमान समय में राज्य में कुल 6 एक्सप्रेस-वे संचालित हैं, जबकि 6 एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा, कुल 9 नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है. प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड तक सीधी सड़क सुविधा हो जाएगी. कुल संचालित एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1224.53 किमी है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में एक ऐसे एक्सप्रेस-वे की बात की गई है, जो कि प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा.

6-लेन का बन रहा एक्सप्रेस-वे

उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रयागराज से मेरठ तक बन रहा है, जिसकी कुल लंबाई करीब 594 किमी की है. इसे अभी 6-लेन का बनाया जा रहा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है.

गंगा एक्सप्रेस-वे की मुख्य बातें

  • लंबाई- 594 किलोमीटर
  • लेन- 6-लेन (8-लेन तक विस्तार योग्य)
  • शुरुआत- मेरठ
  • समाप्ति- प्रयागराज
  • शामिल जिले- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज
  • परियोजना लागत- करीब 36,000 करोड़ रुपये
  • विकास एजेंसी- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA)

2025 तक चालू होने की उम्मीद

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास 18 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ने किया गया था. 6 लेन के इस एक्सप्रेस-वे में 8 ओवर ब्रिज और 18 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. इसके पूरा होने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 6 घंटे में तय की जा सकेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version