Ghazi Miyan Ka Mela: जेठ मेला पर हाई कोर्ट की रोक, सिर्फ दुआ की इजाजत

Ghazi Miyan Ka Mela: शनिवार को अवकाश होने के बावजूद, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने एक विशेष पीठ का गठन किया. लंबी सुनवाई के बाद मेले पर रोक लगाते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

By Shashank Baranwal | May 18, 2025 7:58 AM
an image

Ghazi Miyan Ka Mela: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने शनिवार को बहराइच स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह शरीफ में सालाना जेठ मेले के आयोजन की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. लेकिन कोर्ट ने दरगाह में रोजमर्रा के धार्मिक अनुष्ठानों और गतिविधियों को जारी रखने की इजाजत दी है.

याचिका पर हुई सुनवाई

न्यायमूर्ति ए.आर. मसूदी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने दरगाह शरीफ वक्फ संख्या 19 और दो अन्य जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह अंतरिम आदेश पारित किया. याचिका कर्ताओं ने जिला प्रशासन के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें दरगाह प्रबंधन समिति को मेला आयोजित करने से रोका गया था.

छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई

शनिवार को अवकाश होने के बावजूद, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने एक विशेष पीठ का गठन किया. दिन भर चली लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने मेला आयोजन पर रोक लगाते हुए आदेश सुरक्षित रख लिया और एक अंतरिम निर्देश जारी किया.

यह भी पढ़ें- Ghazi Miyan Mela: 800 साल बाद क्यों नहीं लगेगा मसूद गाजी की दरगाह पर मेला?

यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert: सावधान! यूपी में आग उगलेगा सूरज, इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट

स्थानीय प्रशासन को दिए निर्देश

हाई कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि वह दरगाह शरीफ में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आवश्यक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में दरगाह प्रबंधन समिति को सहयोग दे. साथ ही कोर्ट ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि परिसर में अधिक भीड़ न हो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए.

सरकार की ओर से कोई आपत्ति नहीं

राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने कोर्ट के अंतरिम आदेश पर कोई आपत्ति नहीं जताई. गौरतलब है कि हाल ही में संभल जिले में सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर लगने वाले नेजा मेले को भी जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मेला समिति प्रशासन के लिए किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version