जानवरों की तरह 30 साल से बंधा था पेड़ पर, तीन दशक बाद परिवार से हुई मुलाकात, देखें VIDEO

Uttar Pradesh: यूपी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स पिछले 30 साल से जानवरों की तरह जिंदगी जी रहा था. उसे बंधुआ मजदूर की तरह समय गुजारना पड़ रहा था. तीन दशक बाद उसे परिवार से मिलने का मौका मिला.

By ArbindKumar Mishra | November 28, 2024 9:07 PM
an image

Uttar Pradesh: राजस्थान के जैसलमेर में बंधुआ मजदूर की जिंदगी जीने वाला भीम सिंह 30 साल बाद अपने परिवार से मिला. परिवार से मिलकर भीम काफी खुश नजर आया. लेकिन उसने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में जो बताया, उसे सुनकर आपका दिल दहल उठेगा.

Uttar Pradesh: 30 साल पहले हुआ था नोएडा से अगवा

भीम सिंह ने बताया, “जब मैं अपनी बहन के साथ स्कूल से लौट रहा था, तो कुछ लोगों ने हमें नोएडा से अगवा कर लिया और राजस्थान के जैसलमेर ले गए”. भीम ने बताया, “मैं गांव में भेड़-बकरी पालता था. वे मुझे एक पेड़ से बांध देते थे और शाम को सिर्फ एक बार खाना देते थे. एक व्यक्ति ने मुझे इस हालत में देखा और मुझे गाजियाबाद में छोड़ दिया. फिर पुलिस स्टेशन ने मेरी मदद की और मुझे मेरे परिवार से फिर से मिला दिया”.

कुछ इस तरह पुलिस ने भीम को उसके परिवार से मिलाया

एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा, “एक व्यक्ति (भीम सिंह) पुलिस स्टेशन आया और यह बताने में असमर्थ था कि वह किस क्षेत्र से है. उसकी (भीम सिंह) आपबीती सुनने के बाद, हमने एक टीम बनाई और सोशल मीडिया पर उसके बारे में जानकारी फैलाई. सोशल मीडिया के माध्यम से उसके (भीम सिंह) बारे में पता चलने के बाद, कई परिवारों ने हमसे संपर्क किया. उनमें से एक, तुला राम के परिवार ने भी हमसे संपर्क किया और उसने (भीम सिंह) तुरंत अपने परिवार के सदस्यों को पहचान लिया. उसे (भीम सिंह) उसके परिवार के सदस्यों से मिला दिया गया है. आगे की जांच चल रही है”.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version