15 जत्थे किए जाएंगे रवाना
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण किया गया है, जिसका संचालन उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (UPSTDC) द्वारा किया जा रहा है. यात्रा के दौरान श्रद्धालु उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे और सिक्किम के नाथू ला मार्ग से होकर कैलाश मानसरोवर तक पहुंचेंगे. कुल 15 जत्थे रवाना किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक में 50 यात्री शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- मेस में लंच करते वक्त टूटी आसमान से आफत, विमान हादसे में अयोध्या का एक छात्र गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें- ‘एयरपोर्ट निकल रहे हैं…’ आखिरी बार भाई से की थी बात, विमान हादसे में यूपी के कपल की मौत
15 जून से लेकर 25 अगस्त चलेगी यात्रा
पूरी तरह वातानुकूलित यात्रा भवन में एक समय में 288 यात्रियों के ठहरने की सुविधा है. यहां यात्रियों को शुद्ध भोजन, योग प्रशिक्षण, भजन संध्या, स्वास्थ्य जांच, ट्रेवल डेस्क और परिवहन संबंधी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी. यात्रा 15 जून से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगी. ITBP, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की टीम तीर्थयात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए लगातार मौजूद रहेगी. इस दौरान तीर्थयात्रियों को प्रयोग के लिए प्रदेश पर्यटन के साहित्य ब्रोशर किट दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बाल श्रम के खिलाफ यूपी सरकार का सख्त कदम, इस अभियान की करेगी शुरूआत