Kanwar Yatra: कावंड़ियों ने गाजियाबाद में पुलिस की गाड़ी तोड़ी, बदायूं में हादसे के दौरान दो की मौत

Kanwar Yatra: कांवड़ियों का उत्पात लगातार जारी है. अब गाजियाबाद में पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हो रहा है. एक अन्य दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है.

By Amit Yadav | July 29, 2024 4:28 PM
an image

गाजियाबाद/बदायूं: मेट्रो रैपिड पुलिस की गाड़ी की टक्कर लगने से नाराज कावंड़ियों (Kanwar Yatra) ने गाजियाबाद में जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया. घटना दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास हुई. जब बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 14 ईक्यू 7306 कावंड़ियों की लेन में आ गई और उससे किसी को हल्की सी टक्कर लग गई. इसी से कांवड़िया उग्र हो उठे थे. उधर बदायूं में मोटर साइकिल की टक्कर में दो कांवड़ियों की मौत की सूचना है.

पॉवर कार्पोरेशन में अटैच है बोलेरो

सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर गाजियाबाद के अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार सुबह लगभग 10.15 बजे पुलिस की बोलेरो कावंड़ियों (Kanwaria) की लेन आ गई थी. गाड़ी को अवनीश त्यागी चला रहा थे. गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. चालक से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मुरादनगर के राधेश्याम कालोनी में रहने वाले अवनीश ने पॉवर कार्पोरेशन के विजिलेंस विभाग में अटैच की थी.

बदायूं में दो कांवड़ियों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun News) के उझानी क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी अंकित (30) और उसका साथी अनिल (25) कछला घाट से गंगा जल लेकर रविवार शाम अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा मार्ग पर स्थित भूड वाली मजार के पास उनका वाहन सामने से आ रही कांवड़ियों की मोटरसाइकिल से टकरा गया. दोनों वाहनों के बीच भीषण टक्कर में अंकित और अनिल के साथ-साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने चारों कांवड़ियों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अंकित और अनिल को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल दो अन्य कांवड़ियों को बरेली स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां ग़ाज़ियाबाद न्यूज़ (Ghaziabad News) , ग़ाज़ियाबाद हिंदी समाचार (Ghaziabad News in Hindi), ताज़ा ग़ाज़ियाबाद समाचार (Latest Ghaziabad Samachar), ग़ाज़ियाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ghaziabad Politics News), ग़ाज़ियाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Ghaziabad Education News), ग़ाज़ियाबाद मौसम न्यूज़ (Ghaziabad Weather News) और ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version