UP Police Constable Exam 2024: फर्जी नाम से परीक्षा दे रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में फर्जी नाम से परीक्षा देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

By Amitabh Kumar | August 31, 2024 12:37 PM
an image

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. फर्जी नाम से परीक्षा देने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की ओर से बताया गया कि 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी शिव यादव को विमलेश कुमार के फर्जी नाम से परीक्षा देते पकड़ा गया. इस मामले में उप निरीक्षक शैलेश कुमार वर्मा की शिकायत पर थाना बादलपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) तथा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को किया गया. इसके लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था. परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक थी. 60,244 पदों को भरने के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए.

Read Also : UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का एग्जाम पैटर्न, यहां करें चेक

इससे पहले यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था जिसे पेपर लीक की वजह से कैंसिल कर दिया गया था. मामले को लेकर काफी बवाल मचा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version