“श्राप दे देते भगवान ताकि भस्म हो जाते मुसलमान” , मंदिर के विवादित बयान के बाद एक बार फिर चर्चे में सपा विधायक इंद्रजीत सरोज
सपा विधायक इंद्रजीत सरोज का एक विवादित बयान चर्चा का विषय बना हुआ है सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा की श्राप दे देते थे भगवान ताकि भस्म हो जाते मुसलमान लेकिन आखिर ऐसा क्यों नहीं हुआ क्या हमारे देवी देवताओं में इतनी शक्ति नहीं है.....
By Abhishek Singh | April 15, 2025 6:50 PM
इंद्रजीत सरोज अपने पुराने बयान पर पक्ष रखने आए थे लेकिन उन्होंने एक नई बात बोलकर दूसरा चर्चा का विषय बनने वाला माहौल बना दिया है. उन्होंने कहा हम देखते हैं कि लुटेरे आए थे और लूट कर चले गए. उसे समय भगवान को श्राप दे देना चाहिए था ताकि मुसलमान भस्म हो जाते हैं. आखिर क्या कर रहे थे उसे समय देवी देवता? यानी की कुछ तो कमी रही होगी हमारे देवी देवताओं में या तो ताकतवर नहीं थे हमारे देवी देवता. बता दे कि समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है जो की चर्चा का विषय बन रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज मंदिरों के विवादित बयान के बाद एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है.
इंद्रजीत सरोज ने यह भी कहा की अगर भारत के मंदिरों मे इतनी शक्ति होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में ना आते. उन्होंने कहा ताकत है तो सत्ता के मंदिर में है, बाबा अपना मंदिर छोड़कर सत्ता के मंदिर में विराजमान है. एवं हेलीकॉप्टर से चलने का काम करते हैं. इंद्रजीत सरोज ने कौशांबी के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा की राम का नारा लगाकर कुछ नहीं होगा, जय भीम का नारा लगाइए तभी आगे बढ़ेंगे. विधायक इंद्रजीत सरोज ने यह भी कहा कि मैं भीमराव अंबेडकर का सच्चा अनुयायि बताते हुए कहा कि मैं आज स्वयं इस नारे के बदौलत पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बना. विधायक इंद्रजीत सरोज ने यह भी बताया कि तुलसीदास ने हम लोगों के लिए बहुत कुछ लिखा है लेकिन क्या मुस्लिम लोगों के लिए नहीं लिखा आखिर क्यों क्या वह उनसे डरते थे.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.