Gonda News: ‘जिलाध्यक्ष मेरे पिता समान…’ महिला ने वायरल वीडियो के पीछे की बताई कहानी, देखें वीडियो
Gonda News: वायरल वीडियो के बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर नोटिस जारी कर दिया है. नेता से 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.
By Shashank Baranwal | May 26, 2025 1:40 PM
Gonda News: गोंडा बीजेपी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप से जुड़ा कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले ने रविवार को नया मोड़ ले लिया. वायरल वीडियो में खुद को मौजूद बताने वाली एक महिला ने छपिया थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने तहरीर में कहा है कि जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, उसमें वह भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ नजर आ रही हैं. महिला का आरोप है कि इस वीडियो को कुछ अज्ञात लोगों ने राजनीतिक दुर्भावना से वायरल किया है, जिससे उसे और भाजपा नेता को बदनाम किया जा सके.
महिला ने वीडियो के पीछे की बताई कहानी
वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने स्पष्ट किया कि तबीयत सही नहीं लग रही थी तो मैंने बीजेपी जिलाध्यक्ष को फोन कर मदद मांगी थी. उन्होंने मुझे रेलवे स्टेशन से पार्टी दफ्तर लेकर आए थे. इस दौरान जब मैं सीढ़ियां चढ़ने लगी तो हील वाली सैंडल की वजह से मेरा पैर फिसल गया. ऐसे में जिलाध्यक्ष ने मुझे पकड़ लिया और गिरने से बचाया. इतना ही नहीं महिला ने जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पिता तुल्य बताया. वो बड़े भाई के समान हैं. नेता से पारिवारिक संबंध हैं. वायरल वीडियो को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने कहा कि इस वीडियो से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया था कि महिला पार्टी की एक्टिव महिला सदस्य हैं. चक्कर आने पर महिला को सहारा दे रहा था. लेकिन कुछ लोग राजनीतिक द्वेष की भावना को रखते हुए वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर दिया.
हालांकि, वायरल वीडियो के बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर नोटिस जारी कर दिया है. नेता से 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. महामंत्री का कहना है कि जिलाध्यक्ष के इस आचरण से पार्टी की छवि पर खराब प्रभाव पड़ा है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.