यूपी में बर्ड फ्लू का मंडरा रहा खतरा, इन इलाकों में फैला संक्रमण

Bird Flu: अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के अनुसार, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत प्रभावित इलाकों के एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारने और संक्रमण रोकने के लिए कीटाणुशोधन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

By Shashank Baranwal | June 1, 2025 1:05 PM
an image

Bird Flu: गोरखपुर में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि के बाद प्रशासन ने ऐहतियातन सख्त कदम उठाए हैं. शहर के सभी जीवित पक्षी बाजारों को बंद कर दिया गया है, क्योंकि शहर के 5 इलाकों में एवियन इन्फ्लूएंजा H5N1 और H9N2 वायरस पाया गया था.

संक्रमित इलाके चिन्हित

राष्ट्रीय पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में झुंगिया बाजार, एल्युमिनियम फैक्ट्री क्षेत्र, तारामंडल, भगत चौराहा और शहीद अशफाकउल्ला खान प्राणी उद्यान से लिए गए पक्षियों के नमूनों में वायरस की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें- बदमाश विवेक यादव मुठभेड़ में घायल, पत्नी के कहने पर चलाई गोली

यह भी पढ़ें- MP-MLA की तर्ज पर होंगे पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, यूपी सरकार ने शुरू की तैयारी

अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के अनुसार, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत प्रभावित इलाकों के एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारने और संक्रमण रोकने के लिए कीटाणुशोधन का कार्य शुरू कर दिया गया है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जिला स्तरीय त्वरित प्रतिक्रिया दलों को सतर्क कर दिया है. साथ ही सदर पशु चिकित्सा अस्पताल में एक विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है.

यह भी पढ़ें- चार बहुओं की सास 30 साल के प्रेमी संग फरार, कीमती जेवर भी ले गई साथ

इतने लिए गए सैंपल

गौरतलब है कि अब तक जिले से भेजे गए कुल 1,328 नमूनों में से पांच स्थानों पर संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version