जिले का पहला सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर
सोमवार से गोरखपुर में शुरू हुई सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर के निर्माण में 2.5 करोड़ रुपए की लागत आई थी. इस सेंटर का निर्माण स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किया गया है. यह केंद्र खासतौर पर उन बुजुर्गों के लिए तैयार किया गया है जो अकेले रहते हैं या दिन के समय एक सुरक्षित, संवाद पूर्ण और स्वास्थ्य अनुकूल वातावरण की तलाश में रहते हैं. यहां उन्हें न केवल सामाजिक मेल-जोल का अवसर मिलेगा, बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा गया है.
यह भी पढ़ें- ‘सिंदूर’ अब सिर्फ शब्द नहीं एक भावना, यूपी में 17 बेटियों का रखा गया नाम
यह भी पढ़ें- जनता दर्शन में 150 लोगों की सुनीं समस्याएं, सीएम योगी बोले ‘हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार’
मिलेंगी ये सुविधाएं
इस डे केयर सेंटर में योग अभ्यास के लिए विशेष हॉल, इंडोर खेलों की व्यवस्था, एक शांत पुस्तकालय, कैफेटेरिया, नियमित स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर की परामर्श सेवा, फिजियोथेरेपी, जिम और ध्यान कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित परामर्श डेस्क भी स्थापित की गई है.
अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का किया उद्घाटन
गोरखपुर क्लब के सामने सिविल लाइंस इलाके में बना अत्याधुनिक अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर, शहरवासियों के लिए नगरीय सेवाओं का एकीकृत केंद्र बनकर उभरा है. 11.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह तीन मंजिला जी +2 भवन पूरी तरह एयर कंडीशन्ड है और डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित है.
नगर निगम से जुड़ी सभी सेवाएं एक छत के नीचे
इस सेंटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि नागरिकों को नगर निगम से जुड़ी सभी जरूरी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी. संपत्ति कर, जल कर, सीवरेज कनेक्शन, सड़क एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे कार्यों के लिए अलग-अलग समर्पित काउंटर बनाए गए हैं, जिससे लोगों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. यहां प्रशिक्षित स्टाफ, आधुनिक डिजिटल इंटरफेस, एक सूचना केंद्र और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जो इसे न सिर्फ कार्यकुशल बनाती हैं बल्कि नागरिकों के लिए सुविधाजनक भी.
यह भी पढ़ें- नेपाल बॉर्डर के पास अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का चाबुक, मदरसों-मजारों को किया गया सील