गोरखपुर में सीएम योगी का जनसंपर्क अभियान, बच्चों को दी चॉकलेट, जनता से सुनी फरियादें

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, बच्चों को चॉकलेट दी और जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए.

By Shashank Baranwal | June 22, 2025 9:40 AM
an image

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन रहा. जहां सीएम योगी ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद परिसर में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद बच्चों से मुलाकात कर उन्हें चॉकलेट भेंट की, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई.

जनता दर्शन कार्यक्रम में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में दूर-दराज से आए सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं सीएम योगी के समक्ष रखीं. सीएम योगी ने एक-एक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए.

अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

जनता दर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी समस्या के समाधान में लापरवाही न बरती जाए और पीड़ितों को जल्दी राहत दी जाए.

यह भी पढ़ें- अस्पतालों में भी नहीं सुरक्षित लड़कियां, दलित नर्स के साथ हुई छेड़खानी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा पूरी तरह जन सरोकारों पर केंद्रित है. मंदिर भ्रमण से लेकर जनता दर्शन तक, वे लगातार आम लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version