मजाक में कहा ‘मोटू’, जवाब में चली गोली, दो युवक घायल, जानें पूरा मामला
Crime News: यूपी के गोरखपुर जिले में मोटा कहने पर एक भयंकर विवाद देखने को मिला है. दरअसल, मजाक में मोटा कहने पर एक व्यक्ति ने दो युवकों गोली मार दी. इस दौरान दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
By Shashank Baranwal | May 11, 2025 10:40 AM
Crime News: अगर आप भी किसी को मोटू कहकर बुलाते या चिढ़ाते हैं, तो सावधानी बरतिए नहीं तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, क्योंकि यूपी के गोरखपुर जिले में मोटा कहने पर एक भयंकर विवाद देखने को मिला है. दरअसल, मजाक में मोटा कहने पर एक व्यक्ति ने दो युवकों गोली मार दी. इस दौरान दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने घायलों को गोरखपुर कॉलेज रेफर कर दिया.
भोज में मोटू कहना पड़ा भारी
पुलिस के अनुसार, बेलघाट थाना क्षेत्र के निवासी अर्जुन चौहान पांच दिन पहले अपने चाचा के साथ तरकुलहा देवी मंदिर के पास आयोजित एक सामुदायिक भोज में शामिल हुआ था. पुलिस ने बताया कि भोज के दौरान मौजूद दो अन्य मेहमान, अनिल चौहान और शुभम चौहान ने उसके शारीरिक आकार का मजाक उड़ाते हुए उसे कथित तौर पर ‘मोटू’ कहकर अपमानित किया.
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अर्जुन चौहान टिप्पणियों से आहत था. इसी नाराजगी में उसने गुरुवार को अपने दोस्त आसिफ खान के साथ राजमार्ग पर अनिल और शुभम का पीछा किया. शुरुआती कोशिशों के बाद वह जगदीशपुर-कालेसर बाईपास के पास तेनुआ टोल प्लाजा के नजदीक उनकी कार को रोकने में सफल रहा. अर्जुन और आसिफ ने गाड़ी रोकने के बाद दोनों युवकों को खींचकर बाहर निकाला और उन पर फायरिंग कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. घायल शुभम के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .