गोरखपुर: दिनदहाड़े लड़की से मोबाइल छीनकर फरार थे बदमाश, महाराष्ट्र GRP ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर में दो बाइक सवार बदमाश एक लड़की से दिनदहाड़े मोबाइल छीनने के बाद से फरार चल रहे थे, जिन्हें अब महाराष्ट्र जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार गोरखपुर पुलिस के हवाले कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 8:01 PM
an image

Gorakhpur News: घर का सामान लेने निकली प्रिया सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया. हालांकि, प्रिया ने बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश का कॉलर पकड़ लिया, और, करीब पांच सौ मीटर तक घसीटते हुए गई थी, लेकिन किसी की मदद न मिलने से बदमाश हाथ छुड़ाकर भागने में कामयाब हो गए. महाराष्ट्र जीआरपी की मदद से फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को इस बहादुर बेटी से मिलने के एडीजी जोन पीड़ित लड़की के घर पहुंचे. यहां उन्होंने घटना के दौरान घायल हुई लड़की का हाल-चाल जाना. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों को आश्वासन दिया था.

इधर, शाहपुर पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर, बदमाशो की तलाश में जुटी थी. महाराष्ट्र जीआरपी प्रभारी के सहयोग से पुलिस ने बदमाशों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी प्रभारी ने इन लोगों को महाराष्ट्र से उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब ट्रेन से यह कहीं जाने की फिराक में थे.

Also Read: Gorakhpur News: योगी के शहर में ‘पुलिस’ का खौफ, महाराजगंज के व्यापारी से 1.50 लाख की ठगी

जीआरपी प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गोरखपुर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद गोरखपुर पुलिस महाराष्ट्र पहुंची और मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आरोपियों को रिमांड पर लेकर गोरखपुर आई.

गिरफ्तार शातिर बदमाशों में विपुल कुरैशी उर्फ साहिल पुत्र शाहिद निवासी गीता वाटिका और दूसरा छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट का रहने वाला है.

(रिपोर्ट: अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version