Gorakhpur News: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर में रविवार की रात 12 वर्षीय सुमन की हुई मौत की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है. सुमन की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास स्थित चिलवा पुल पर पिछले दो दशकों से भलुआन गांव से आकर पत्थरकट्टा लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं. उसी में लक्ष्मण भोला और टुड़ी भी रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मण की पुत्री सुमन और श्रवण के पुत्र भोला के बीच में प्रेम संबंध था. बीते 17 अक्टूबर को दोनों घर छोड़ कर चले गए थे.
काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उन दोनों का पता नहीं चला तो 22 अक्टूबर को सुमन की मां उर्मिला ने गोला थाने पर लिखित तहरीर दी. एक प्रार्थना पत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक के यहां भी 23 अक्टूबर को दिया गया था. गोला पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण तथा अन्य सुसंगत मामलों में मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी. तभी 29 तारीख को खबर आई कि सुमन आजमगढ़ जिले के सिमरी गांव में है. परिवार वाले वहां गए और आजमगढ़ की स्थानीय पुलिस और गोला पुलिस के मदद से सुमन वापस घर आई.
रविवार देर शाम चिलवा पुल के पास ही पत्थरकट्टा बिरादरी की अपनी पंचायत बुलाई गई. सभी लोग पंचायत में बैठे हुए थे. पंचायत खत्म होने के बाद जब लोग वहां से अपने घर को वापस आने लगे तभी रास्ते में सुमन के मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में सुमन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और श्रवण को हिरासत में ले लिया है. सुमन के माता-पिता को अंदेशा है कि कहीं उनकी बेटी को किसी ने जहरीला पदार्थ तो नहीं खिला दिया.
Also Read: Gorakhpur News: दोस्त के घर दावत खाने गया था युवक, अगले दिन पंखे से लटका मिला शव
रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर
600 महिला सिपाहियों को ट्रेनिंग से पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट का आदेश! ऐसा क्या हुआ कि गोरखपुर में फूट-फूटकर रोने लगीं रिक्रूट्स?
पीएसी के 600 रिक्रूटों की बगावत: नाश्ता नहीं, शौचालय गंदा, बाथरूम के पास लगे हैं CCTV कैमरे, इलाज नहीं – अब इस्तीफे की धमकी
मकान की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा
योगी का राम विरोधियों पर करारा प्रहार: “जो राम का विरोध करेगा, उसकी दुर्गति तय है”