छुट्टियों में सफर होगा आसान! पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई गोरखपुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: विशेष ट्रेन का ऐलान पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को किया. इस ट्रेन का संचालन आज यानी सोमवार, 12 मई से ही शुरु होने जा रही है.

By Shashank Baranwal | May 12, 2025 10:38 AM
an image

Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे गर्मियों में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष ट्रेन के संचालन का ऐलान किया है. यह ट्रेन गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच चलेगी. दरअसल, इस विशेष ट्रेन का ऐलान पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को किया. इस ट्रेन का संचालन आज यानी सोमवार, 12 मई से ही शुरु होने जा रही है. इस ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल और बेंगलुरु के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए आसानी रहेगी.

बढ़ती मांग को देखते हुए सुविधा शुरू

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, गर्मियों के दौरान रेल यातायात में बढ़ोतरी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच ट्रेन के संचालन का ऐलान किया है. यह ट्रेन बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से यह ऐलान गर्मी की छुट्टियों के दौरान बढ़ती मांग को देखकर किया गया है. यह दोनों ओर से तीन चक्कर लगाएगी.

यह भी पढ़ें- विकास परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त, सीएम योगी ने बारिश से पहले अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

यह भी पढ़ें- नेपाल बॉर्डर के पास अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का चाबुक, मदरसों-मजारों को किया गया सील

तीन दिन चलेगी ट्रेन

जनसंपर्क अधिकारी के जानकारी दी कि ट्रेन संख्या- 06529 बेंगलुरु से 12, 19 और 26 मई को शाम सात बजे रवाना होगी और चौथे दिन सुबह छह बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या- 06530 16, 23 और 30 मई को गोरखपुर से रवाना होगी. इस विशेष ट्रेन में AC फर्स्ट क्लास का एक कोच, सेकंड क्लास के 2 कोच और थर्ड क्लास के 4 कोच रहेंगे. इसके अलावा, 7 स्लीपर कोच और 4 सामान्य सेकंड क्लास कोच होंगे. यह ट्रेन कदुरू, दावणगेरे, घाटप्रभा, पुणे, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), प्रयागराज और वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरेगी.

यह भी पढ़ें- Vyomika Singh Husband: लखनऊ की बेटी हरियाणा की बहु… जानें कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version