Kajal Nishad: गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद बीमार, लखनऊ रेफर की गई
काजल निषाद (Kajal Nishad) गोरखपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी हैं. रविवार को अचानक हार्ट अटैक जैसे लक्षणों के कारण लखनऊ के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
By Amit Yadav | April 8, 2024 6:49 AM
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी की गोरखपुर से लोकसभा प्रत्याशी काजल निषाद (Kajal Nishad) की तबीयत अचानक खराब होने के कारण लखनऊ के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दो दिन से उनकी तबीयत खराब थी और गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार शाम को हार्ट अटैक जैसे लक्षण के कारण उन्हें लखनऊ के एक बड़े निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उन्हें एंबुलेंस से लेकर परिवार के लोग देर रात लखनऊ पहुंचे. जहां उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अचानक बिगड़ी तबीयत बताया जा रहा है कि उन्हें डिहाइड्रेशन के कारण गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ. लेकिन अचानक रविवार को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनका ईसीजी किया गया. जिसमें उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षण मिले. इसके बाद उन्हें लखनऊ के बड़े सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. रात को ही एंबुलेंस से उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कौन हैं काजल निषाद काजल निषाद एक्टर और गायक हैं. भोजपुर सिनेमा में उनका अच्छा नाम है. काजल ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी. लेकिन बाद में उन्होंने सजावादी पार्टी जॉइन कर ली. काजल को 2012 में कांग्रेस ने गोरखपुर ग्रामीण से विधानसभा चुनाव में उतारा था. लेकिन वो हार गई थी. इसके बाद 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर वो कैपियरगंज से चुनाव लड़ी. 2023 में उन्हें गोरखपुर से मेयर पद के लिए उतारा गया. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब वो लोकसभा चुनाव में सपा से सांसद प्रत्याशी हैं. समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर के अनुसार डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की जानकारी दी है. इसलिए उन्हें लखनऊ भेजा गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी काजल निषाद के बीमार होने की जानकारी दे दी गई है.
यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .