Lok Sabha Election 2024: काजल निषाद फिर से गोरखपुर के मैदान में, हार्ट अटैक के बाद 20 दिन से कर रही थीं आराम

काजल निषाद (Lok Sabha Election 2024 )को 7 अप्रैल की (रविवार) शाम को हार्ट अटैक जैसे लक्षण के कारण लखनऊ के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वो रेस्ट पर थी. अब वो फिर से अपने चुनाव मैदान में पहुंची हैं.

By Amit Yadav | April 23, 2024 1:44 PM
an image

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की गोरखपुर लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) से प्रत्याशी काजल निषाद फिर से प्रचार के लिए वापस लौट आई हैं. हार्ट अटैक के कारण काजल निषाद हार्ट अटैक के बाद 20 दिन से आराम कर रही थी. उन्होंने अस्पताल से लौटने के मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉक्टरों ने स्ट्रेस न लेकर प्रचार करने की सलाह दी है. साथ ही बीच-बीच में आराम करने के लिए भी कहा है.

जनता मेरा भी वनवास खत्म करेगी
काजल निषाद ने कहा कि मेरे अस्पताल में रहने के दौरान जनता (Lok Sabha Election 2024) लगातार स्वास्थ्य सुधरने की प्रार्थना कर रही थी. जनता मेरे साथ है. मैं 14 साल से लगातार जनता के बीच हूं. 14 साल बाद रामचंद्र जी का भी वनवास समाप्त हुआ था. इस बार जनता मेरा भी वनवास खत्म करेगी.

कौन हैं काजल निषाद
काजल निषाद एक्टर और गायक हैं. भोजपुर सिनेमा में उनका अच्छा नाम है. काजल ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी. लेकिन बाद में उन्होंने सजावादी पार्टी जॉइन कर ली. काजल को 2012 में कांग्रेस ने गोरखपुर ग्रामीण से विधानसभा चुनाव में उतारा था. लेकिन वो हार गई थी. इसके बाद 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर वो कैपियरगंज से चुनाव लड़ी. 2023 में उन्हें गोरखपुर से मेयर पद के लिए उतारा गया. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब वो लोकसभा चुनाव में सपा से सांसद प्रत्याशी हैं.

अचानक बिगड़ी तबीयत
काजल निषाद को 5 अप्रैल को डिहाइड्रेशन के बाद गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ. लेकिन अचानक रविवार 7 अप्रैल को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनका ईसीजी किया गया. जिसमें उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षण मिले. इसके बाद उन्हें लखनऊ के बड़े सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. रात को ही एंबुलेंस से उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version