GBC 4.0: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आने वाले मेहमान यूपी की कला संस्कृति से होंगे रूबरू

यूपी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे. इसमें देश विदेश के निवेशक शामिल हो रहे हैं. मुख्य कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

By Amit Yadav | February 19, 2024 7:11 AM
an image

लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-4.0) में सोमवार को आने वाले मेहमान यूपी की संस्कृति से भी रूबरू होंगे. एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) तक 14 मंचों पर यूपी के विभिन्न लोकनृत्यों के जरिए आगंतुकों का स्वागत होगा. आईजीपी में दो दिन तक बॉलीवुड कलाकार भी धमाल मचाएंगे. बिरजू महाराज कथक संस्थान की ओर से राम स्तुति पर नृत्य नाटिका भी होगी.

ग्रैमी अवार्ड विजेता रिक्की केज की प्रस्तुति
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19-20 फरवरी को बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 19 फरवरी को बिरजू महाराज कथक संस्थान के 12 कलाकार कथक नृत्य नाटिका पर श्रीराम स्तुति की प्रस्तुति देंगे. साथ ही मुंबई की पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर भी अपने फन का प्रदर्शन करेंगी. 20 फरवरी को ग्रैमी अवार्ड विजेता रिक्की केज की बैंड प्रस्तुति का आनंद भी दर्शक ले सकेंगे. रसिका शेखर की बांसुरी की धुन भी दर्शकों को आकर्षित करेगी.

350 से अधिक कलाकारों का प्रदर्शन
19 फरवरी को 22 दल के 350 से अधिक कलाकारों की प्रस्तुति लखनऊ शहर में बने विभिन्न मंचों पर होगी. इसमें मथुरा के राजेश शर्मा व जागृति पाल मयूर लोकनृत्य, अयोध्या के विजय यादव-शीतला प्रसाद वर्मा फरुवाही लोकनृत्य, प्रकृति यादव अवधी लोकनृत्य, राजेश गौड़ व आजमगढ़ के सतीश कुमार कहरवा लोकनृत्य पर प्रस्तुति देंगे. उमेश कन्नौजिया, गाजीपुर के सल्टूराम धोबिया लोकनृत्य, प्रयागराज की प्रीति सिंह व कृति श्रीवास्तव टीम ढेढ़िया लोकनृत्य पेश करेंगी.

लोक नृत्य में दिखेगी यूपी की संस्कृति
झांसी के निशांत सिंह भदौरिया व इमरान खान राई, मथुरा के खजान सिंह व महिपाल सिंह टीम के साथ बमरसिया लोकनृत्य पर प्रस्तुति देंगे. दिवारी-पाईडंडा लोकनृत्य पर महोबा के लखन लाल यादव- बांदा के अखिलेश यादव प्रस्तुति देंगे. सोनभद्र के कतवारू जनजाति लोकनृत्य व सोनभद्र की आशा कुमारी झूमर लोकनृत्य, संतोष सिंघा आदिवासी लोकनृत्य, पीलीभीत के बंटी राणा थारू लोकनृत्य पर विभिन्न मंचों पर अपनी प्रस्तुति देंगे.

एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक 14 मंच सजेंगे
जिन 14 मंचों पर प्रस्तुतियां होंगी वह एयरपोर्ट, एयरपोर्ट महानिदेशालय के सामने, एयरपोर्ट से शहीद पथ पर जोड़ने वाले फ्लाईओवर, शहीद पथ पर शहीदों की मूर्ति के सामने, 1090 चौराहा, वूमेन पावर लाइन, समतामूलक चौक अपट्रॉन के बाईं ओर, संगीत नाटक अकादमी की वाल पर फन मॉल के सामने पैदल पथ फ्लाईओवर के नीचे बाईं-दाईं तरफ, लोहिया पथ से आईजीपी जाने वाले फ्लाईओवर से पहले बाईं ओर, आईजीपी के गेट नंबर-एक व दो समेत कई मंच बनाए जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version