ईद की खुशियां मातम में बदली, बरेली-नैनीताल हाईवे पर सड़क हादसा, बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

बरेली- नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा थाने के पास एक ट्रक के चेसिस ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे पत्नी-पत्नी घायल हो गए. बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. राहगीरों ने भोजीपुरा थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2023 7:42 AM
feature

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के सकरस गांव निवासी इरशाद हुसैन (45 वर्ष) के घर में ईद की तैयारियां चल रही थीं. उन्होंने एक दिन पहले ही चारों बच्चों के कपड़े खरीदे थे. इसके साथ ही घर की साफ सफाई का कार्य चल रहा था. क्योंकि,019 दिन बाद ईद हैं. मगर, उनकी पत्नी नूर बानो (38 वर्ष) की तबियत बिगड़ गई. जिसके चलते इरशाद हुसैन पत्नी की दवा दिलाने बाइक से बरेली आए थे. वह दवा दिलाकर शाम को घर लौट रहे थे. इसी दौरान बरेली- नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा थाने के पास एक ट्रक के चेसिस ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे पत्नी-पत्नी घायल हो गए. बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. राहगीरों ने भोजीपुरा थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

इसके बाद पुलिस ने घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मगर,इरशाद हुसैन की इलाज से पहले ही मौत हो गई. डॉक्टर ने इरशाद हुसैन को मृत घोषित कर दिया. गंभीर घायल नूर बानो का इलाज शुरू किया. मगर, कुछ देर बाद नूर बानो ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. वह रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंचे. मगर, दोनों के शव देखकर अस्पताल में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों पति पत्नी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए. इसके साथ ही बाइक में टक्कर मारने वाले ट्रक के चेसिस को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि इरशाद हुसैन टेलर थे. उनकी गांव में ही कपड़े सिलाई की दुकान थी. मृतक पति- पत्नी के चार बच्चे हैं. इसमें से तीन बच्चे गांव के स्कूल में पढ़ाई करते हैं. मगर, चारों बच्चों के सिर से काफी कम उम्र में ही माता पिता का साया उठ गया. यह अनाथ हो गए.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: UP News : बरेली के फरीदपुर में खेत की झोपड़ी में मिला वकील का शव, जिंदा जलाकर मारने की आशंका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version