हरदोई में लड़की ने पेट्रोल पंप पर तानी पिस्टल, बोली- इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचान नहीं पाओगे!

Hardoi Pistol Girl Viral Vedio: हरदोई में अरीबा खां नाम की लड़की ने पेट्रोल पंप पर सीएनजी को लेकर विवाद में सेल्समैन पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अरीबा और उसके पिता को गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त कर ली है.

By Abhishek Singh | June 16, 2025 5:28 PM
an image

Hardoi Pistol Girl Viral Vedio: हरदोई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की की दबंगई ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. रविवार शाम अरीबा खां अपने माता-पिता के साथ गाड़ी में पेट्रोल पंप पहुंची थी. गाड़ी में सीएनजी भरवाने के दौरान सेल्समैन रजनीश कुमार ने परिवार से सुरक्षा कारणों के चलते गाड़ी से उतरने को कहा. मगर अरीबा के परिवार ने यह मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद सेल्समैन ने सीएनजी भरने से मना कर दिया.

बहस बढ़ी तो अरीबा गाड़ी से पिस्टल निकाल लाई, सीने पर तान दी

सुरक्षा हिदायत को लेकर शुरू हुई बहस देखते ही देखते उग्र विवाद में बदल गई. गुस्से में अरीबा खां अपनी गाड़ी की तरफ गई, दरवाजा खोला और पिस्टल निकाल लाई. पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश के सीने पर पिस्टल तान दी और खुलेआम जान से मारने की धमकी देने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अरीबा ने कहा- “इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचान नहीं पाओगे.”

भीड़ ने रोका बड़ा हादसा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई. लेकिन अरीबा की यह दबंगई कैमरे में कैद हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हर कोई सकते में आ गया. लोगों ने इस खुलेआम कानून तोड़ने की हरकत पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया.

कौन है अरीबा खां? जानिए उसके परिवार और बैकग्राउंड के बारे में

अरीबा खां हरदोई के शाहबाद इलाके की रहने वाली है. उसके पिता एहसान खान शाहबाद कस्बे में टाइल्स का कारोबार करते हैं, जबकि मां का नाम हुस्नबानो है. अरीबा खुद नीट की तैयारी कर रही है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की छात्रा है. बताया जा रहा है कि जो पिस्टल उसने तानी, वह उसके पिता के नाम पर है, यानी लाइसेंसी हथियार था. मगर इसका इस्तेमाल इस तरह से करना गैरकानूनी है.

पुलिस ने लिया एक्शन: अरीबा और पिता हिरासत में, पिस्टल जब्त

घटना की शिकायत पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश कुमार ने पुलिस को दी थी. साथ ही, वायरल वीडियो को भी पुलिस ने सबूत के रूप में लिया. तहरीर के मुताबिक अरीबा ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके परिवार तक को पहचान में न आने की बात कही. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अरीबा खां और उसके पिता एहसान खान को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version