बहस बढ़ी तो अरीबा गाड़ी से पिस्टल निकाल लाई, सीने पर तान दी
सुरक्षा हिदायत को लेकर शुरू हुई बहस देखते ही देखते उग्र विवाद में बदल गई. गुस्से में अरीबा खां अपनी गाड़ी की तरफ गई, दरवाजा खोला और पिस्टल निकाल लाई. पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश के सीने पर पिस्टल तान दी और खुलेआम जान से मारने की धमकी देने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अरीबा ने कहा- “इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचान नहीं पाओगे.”
भीड़ ने रोका बड़ा हादसा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई. लेकिन अरीबा की यह दबंगई कैमरे में कैद हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हर कोई सकते में आ गया. लोगों ने इस खुलेआम कानून तोड़ने की हरकत पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया.
कौन है अरीबा खां? जानिए उसके परिवार और बैकग्राउंड के बारे में
अरीबा खां हरदोई के शाहबाद इलाके की रहने वाली है. उसके पिता एहसान खान शाहबाद कस्बे में टाइल्स का कारोबार करते हैं, जबकि मां का नाम हुस्नबानो है. अरीबा खुद नीट की तैयारी कर रही है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की छात्रा है. बताया जा रहा है कि जो पिस्टल उसने तानी, वह उसके पिता के नाम पर है, यानी लाइसेंसी हथियार था. मगर इसका इस्तेमाल इस तरह से करना गैरकानूनी है.
पुलिस ने लिया एक्शन: अरीबा और पिता हिरासत में, पिस्टल जब्त
घटना की शिकायत पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश कुमार ने पुलिस को दी थी. साथ ही, वायरल वीडियो को भी पुलिस ने सबूत के रूप में लिया. तहरीर के मुताबिक अरीबा ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके परिवार तक को पहचान में न आने की बात कही. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अरीबा खां और उसके पिता एहसान खान को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है.