हेट स्पीच मामले में गई अब्बास अंसारी की विधायकी

Abbas Ansari: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस संबंध में निर्णय लेते हुए मऊ सदर सीट को रिक्त करार दिया. इसके लिए रविवार को छुट्टी के दिन विशेष रूप से विधानसभा सचिवालय को खोला गया.

By Shashank Baranwal | June 1, 2025 1:49 PM
feature

Abbas Ansari: हेट स्पीच से जुड़े मामले में मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को शनिवार को MP MLA कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई. इसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस संबंध में निर्णय लेते हुए मऊ सदर सीट को रिक्त करार दिया. इसके लिए रविवार को छुट्टी के दिन विशेष रूप से विधानसभा सचिवालय को खोला गया. इसके अलावा, चुनाव आयोग को इस बात की जानकारी दे दी गई है. अब इस सीट पर उपचुनाव होगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

बीते दिन सुनाई गई थी सजा

दरअसल, बीते दिन शनिवार को मऊ के MP MLA कोर्ट ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ सजा सुनाया था. इस दौरान 2 साल की सजा के साथ 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गाय था. यह फैसला सीजेएम डॉ. केपी सिंह ने पक्षकारों की दलीलें सुनने के बाद सुनाया था. दरअसल, अब्बास अंसारी ने विधानसभा चुनाव 2022 में पुलिस अफसर को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था. चुनाव प्रचार के दौरान पहाड़पुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्बास ने सरकार बनने के बाद हिसाब-किताब बराबर करने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें- यूपी में बर्ड फ्लू का मंडरा रहा खतरा, इन इलाकों में फैला संक्रमण

यह भी पढ़ें- बदमाश विवेक यादव मुठभेड़ में घायल, पत्नी के कहने पर चलाई गोली

ये दिया था बयान

जनसभा में अब्बास अंसारी ने कहा था कि वह सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बोलकर आया हूं कि सरकार बनने के बाद अगले छह महीने तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी. उनका कहना था कि पहले पुरानी कार्रवाइयों का हिसाब-किताब होगा, उसके बाद ही ट्रांसफर किया जाएगा. इस बयान के बाद मऊ कोतवाली में सब-इंस्पेक्टर गंगाराम बिंद ने एफआईआर दर्ज कराई थी. लगभग तीन साल की कानूनी प्रक्रिया के बाद शनिवार को इस मामले में फैसला सुनाया गया है.

यह भी पढ़ें- MP-MLA की तर्ज पर होंगे पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, यूपी सरकार ने शुरू की तैयारी

SP-SBSP गठबंधन में जीता था चुनाव

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अब्बास अंसारी ने अपने पिता मुख्तार अंसारी की जगह लेकर सुभासपा-सपा गठबंधन के टिकट पर मऊ सदर सीट से चुनाव मैदान में हिस्सा लिया था. इस चुनाव में अब्बास ने कुल 1,24,691 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार अशोक सिंह को 86,116 वोट मिले थे. अब्बास ने यह चुनाव 38,575 वोटों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version