गांव वालों से मिलने पर जताता था नाराज़गी, ससुर ने कुल्हाड़ी से वार कर की बहु की हत्या, खुद लगाई फांसी

शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है.पहले ससुर ने अपने पुत्रवधू को धारदार कुल्हाड़ी से काट डाला फिर खुद भी गांव के एक बाग में जा जाकर फांसी लगा ली....

By Abhishek Singh | April 16, 2025 1:21 PM
an image

यूपी के शाहजहांपुर के कांट ब्लाक के ग्राम हठीपुर कुर्रिया में मंगलवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई. ससुर ने धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अपनी ही पुत्रवधू को मौत के घाट उतार दिया. ससुर का पुत्रवधू से बस नाराज़गी का कारण इतना था कि उसकी पुत्रवधू खुले विचार की थी, गांव में हर जगह उसका आना जाना और बातचीत थी. ससुर पुत्रवधू को हमेशा घर में रहने को कहता था, जो पुत्रवधू को मंजूर नहीं था.


मंगलवार रात भी पुत्रवधू बाहर से 12 बजे के बाद आई तो ससुर ने टोक दिया था जिससे दोनों में पहले झगड़ा हुआ, फिर ससुर ने पुत्रवधू को धारदार कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला. पुत्रवधू की कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद ससुर राजपाल सिंह ने फांसी लगाकर खुद की भी जान दे दी. ससुर का शव हठिपुर कुरिया गांव के एक बाग में लटकता हुआ बरामद किया गया.

हठीपुर कुर्रिया गांव निवासी राजपाल सिंह का इकलौता बेटा सर्वेश उर्फ भल्लू है. सर्वेश ट्रक ड्राइवरी का कार्य करता है, और हापुड़ में रहता है.आठ माह पहले मध्य प्रदेश में सर्वेश की मुलाकात सुमित्रा नाम की महिला से हुई थी. सुमित्रा पहले से शादीशुदा थी, उसकी एक सात साल की बेटी पहले से है. सर्वेश सुमित्रा को काफी पसंद करने लगा. इसके बाद प्रेम इतना होगया कि सर्वेश सुमित्रा और उसकी बेटी गुड़िया को अपने घर ले आया.

सुमित्रा हठीपुर कुर्रिया गांव में सर्वेश की पत्नी की तरह घर पर रहने लगी. सर्वेश अक्सर गांव से बाहर रहता था, गांव देहात में होने वाले शादी ब्याह कार्यक्रमों में सुमित्रा का बुलावा आने पर व्यवहार आदि करने के लिए जाने लगी. उसके ससुर को सुमित्रा का चालचलन ठीक नहीं लगा तो उसने रोकना टोकना शुरू कर दिया. सुमित्रा ने कई बार ससुर राजपाल सिंह को नजरअंदाज किया.

सुमित्रा की मनमानी बढ़ती जा रही थी, उधर ससुर का गुस्सा बढ़ता जा रहा था. मंगलवार को गांव से कहीं बुलावा था, सुमित्रा अपनी बेटी को घर में छोड़ कर बुलावा में गई थी.वह कार्यक्रम से रात 12 बजे के बाद घर में जब आई तो ससुर राजपाल सिंह जाग कर उसका इंतेज़ार कर रहा था. उसने सुमित्रा से घर देर से आने का कारण पूछा तो सुमित्रा झगड़ने लगी. इसके बाद ससुर राजपाल का गुस्सा और बढ़ता चला गया और उसने कुल्हाड़ी उठाई, तब सुमित्रा घर से बाहर भागी, लेकिन ससुर ने सुमित्रा पर बेरहमी से पीछे से कुल्हाड़ी से वार किया तो वह गिर गई. ससुर ने कुल्हाड़ी के एक के बाद एक कई वार सुमित्रा पर किए, जिससे सुमित्रा की गर्दन तक कट गई परन्तु अलग नहीं हुई, लेकिन धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करने से सुमित्रा ने दम तोड़ दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version