19 जिलों में सूरज की तपिश
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 18 मई को बुंदेलखंड और दक्षिणी हिस्से में गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिलने की संभावना है. इस संबंध में 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी और तराई वाले इलाकों के 14 जिलों में बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- तेज गर्मी और लू से बचाव के लिए योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, प्रदेशवासियों को किया अलर्ट
इन जिलों में सूरज उगलेगा आग
मौसम विभाग के अनुसार, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, झांसी और आसपास के इलाकों में लू के आसार हैं. इन जिलों के रहवासियों को सूरज की तपिश झेलनी पड़ सकती है.
बिजली कड़कने के साथ बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है.
इन जिलों में लू का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, हाथरस, आगरा, झांसी और ललितपुर के इलाकों में भयंकर गर्मी के आसार हैं.