Rain Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है, लेकिन मानसून की रफ्तार अब धीमी होती नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की तीव्रता कम हो गई है. बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज और चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. हालांकि, कहीं भी अति भारी बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में फिलहाल बारिश का सिलसिला बना रहेगा. मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें