यूपी में जल्द आएगा मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो चुकी है. इससे हीटवेव का सिलसिला अब थमने की संभावना है. रविवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने गर्मी से काफी राहत महसूस की.
हालांकि राहत के साथ-साथ खतरे की घंटी भी बजी है. मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश के 51 जिलों में आंधी-तूफान, तेज हवाएं और बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है. अनुमान है कि तेज हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इसके अलावा कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.
बारिश का यह दौर अगले तीन दिनों तक जारी रह सकता है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में 17 से 20 जून के बीच मानसून की आधिकारिक एंट्री हो सकती है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
प्रभावित जिलों की बात करें तो मेरठ, गाजियाबाद, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, झांसी, मथुरा, कानपुर, बरेली, और मिर्जापुर समेत 50 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर जैसे जिलों में ओले गिरने की भी चेतावनी है.
यह भी पढ़ें.. Census: अमित शाह ने की जनगणना की तैयारियों की समीक्षा, 16 जून को जारी होगी अधिसूचना
यह भी पढ़ें.. अगले 72 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश, 16 से 19 जून तक बिगड़ेगा मौसम, IMD का अलर्ट