HIGH ALERT: भारत-पाकिस्तान की युद्ध की स्थिति पर नज़र रखते हुए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश के सारे हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जोन घोषित कर दिया. इस दौरान यात्रियों की गहनता से जांच और यात्रियों के समान की जांच सहित सुरक्षा एजेंसियों को मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके अलावा हवाई अड्डा के टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के लिए बनाए जाने वाले आगंतुक पास पर आगे के आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है.
लालबहादुर शास्त्री अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आदेश के मद्देनजर सीआइएसएफ की क्यूआरटी टीम ने परिसर में सुरक्षा और बढ़ा दिया है. फिलहाल यात्रियों को पांच स्तरीय सुरक्षा के बीच से होकर जांच के बाद ही विमान में प्रवेश करने दिया जा रहा है. बीसीएएस के एक जारी आदेश में यह भी निर्देशित किया गया है कि हर यात्री विमान, चार्टेड प्लेन, कार्गो विमान, हेलीकाप्टर, एयर एंबुलेंस समेत हाट एयर बैलून, ड्रोन सहित तमाम सारी उड़ानों पर एटीसी बराबर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगी.सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राज्य पुलिस का भी बराबर सहयोग लिया जाए.
हवाई अड्डों के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और प्रदेश पुलिस व बम डिस्पोजल दस्ते के साथ बराबर पेट्रोलिंग की जाए.और चप्पे चप्पे की जांच की जाए.यह आदेश सभी हवाई अड्डों के निदेशक, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, सभी एयरलाइंस के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है. विमानन कंपनियों ने एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से अपील की गई है कि उड़ान के समय से तीन घंटे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचे ताकि सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को कई सुरक्षा घेरों के अंदर से होकर गुजरना पड़ सकता है जिससे समय से अपनी उड़ाने मिल सके.
सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से अपील की गई
सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट के माध्यम से कहा कि पूरे भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में बढ़ोतरी के कारण हम आपसे विनम्र आग्रह करते हैं कि आप अपने प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पूर्व हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि सरलता से चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित किया जा सके. कृपया यात्री यह भी सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित वैध फोटो पहचान पत्र दस्तावेज अपने साथ लेकर चलें. आपके चेक-इन बैगेज के साथ, केवल सात किलोग्राम वजन वाले एक हैंडबैग या बैग की अनुमति प्रदान की जाएगी. इन दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले कई सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ेगा. एयर इंडिया व इंडिगो ने भी यात्रियों के लिए अपनी एडवाइजरी जारी करी है.