Holi 2025 : होली समारोहों में मुसलमानों की एंट्री पर बैन! गरमाई राजनीति

Holi 2025 : होली समारोहों में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है. इसके बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है.

By Amitabh Kumar | March 3, 2025 10:14 AM
an image

Holi 2025 : उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक कथित हिंदूवादी संगठन ने ऐसी मांग की है जिससे राजनीति गरम हो गई है. संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ब्रज क्षेत्र में होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की है. इसपर समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रतिक्रिया आई है. बलिया से सपा के सांसद सनातन पांडेय ने कहा है कि ऐसी मांग करने वाले भगवान श्री कृष्ण के अनुयायी नहीं हैं. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता के लिए हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

मुस्लिम समाज के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग

धर्मरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने रविवार को एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया, ”पिछले दिनों बरेली में देखने में आया था कि मुस्लिम समाज के लोग हमारे लोगों को धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में धर्मरक्षा संघ ने निर्णय लिया है कि हम ब्रज क्षेत्र में मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना, गोकुल, दाऊजी आदि तीर्थस्थलों पर होने वाले होली समारोहों के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएंगे.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

आगे गौड़ ने कहा, ”सनातन समाज के लिए होली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है. हम बिल्कुल भी नहीं चाहते कि मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति होली के बहाने रंग व गुलाल बेचने का व्यापार करे. होली की भीड़ में घुसकर हुड़दंग करने का प्रयास करे.”

मुसलमानों को रंग-गुलाल से ऐतराज : आचार्य बद्रीश

संगठन के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश ने सीएम योगी से इस तरह की मांग की. उन्होंने कहा,’’ मैं सीएम योगी से मांग करता हूं कि जिस प्रकार जिहादियों और अलगाववादियों को गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में गरबा नृत्य से दूर रखा गया, ठीक उसी प्रकार ब्रजमंडल के प्रेम से परिपूर्ण पर्व होली से भी उन्हें दूर रखा जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि जब उन्हें रंग-गुलाल से ऐतराज है, तो उनकी यहां क्या जरूरत है.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ”यदि ये लोग (मुस्लिम समाज) हिंदू समाज को लिखित आश्वासन देते हैं, तो हमें उनके सम्मिलित होने पर कोई आपत्ति नहीं है. यदि हिंदू समाज चाहे तो ये लोग आ सकते हैं, वरना इन्हें दूर रखा जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version