Holi in UP : उत्तर प्रदेश की मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया, होली को लेकर प्रशासन अलर्ट

Holi in UP : होली के त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश की मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

By Amitabh Kumar | March 13, 2025 10:33 AM
an image

Holi in UP : उत्तर प्रदेश में होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. संभल जिले में होली के अवसर पर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं. 14 मार्च 2025 को होने वाले होली जुलूस के रूट में आने वाली 10 मस्जिदों को प्लास्टिक शीट्स और तिरपाल से ढक दिया गया है. इसमें ऐतिहासिक जामा मस्जिद भी शामिल है. यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि इस साल होली का त्योहार रमजान के पवित्र महीने में शुक्रवार की नमाज के साथ मेल खा रहा है.

धार्मिक आयोजनों में कोई बाधा नहीं आएगी: एएसपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीशचंद्र ने बताया कि होली जुलूस के पारंपरिक रूट में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों को दोनों समुदायों के बीच आपसी सहमति के बाद ढक दिया गया. यह सुनिश्चित करने के लिए कि दोनों धार्मिक आयोजनों में कोई बाधा न आए और शांति बनी रहे. सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 1,015 लोगों को हिरासत में पहले ही लिया है. इसके अलावा, विभिन्न मस्जिदों पर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. जिले को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

संभल में तनाव क्यों?

पिछले साल नवंबर में संभल में उस समय तनाव बढ़ गया था जब एक अदालत ने जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया. यह दावा किया गया था कि मस्जिद को एक हिंदू मंदिर के अवशेषों पर बनाया गया था. इस विवाद के बाद से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मस्जिदों को प्लास्टिक शीट्स और तिरपाल से ढकने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि होली के रंग या अन्य सामग्री मस्जिदों की इमारतों पर न गिरे. किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत न हों इसके लिए खास कदम उठाए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version