लड़कों के लिए कानून होता तो न करता आत्महत्या,पत्नी के प्रताड़ित करने पर लड़के ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दर्दभरी घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.33 वर्षीय इंजीनियर मोहित यादव ने अपने जीवन की जद्दोजहद से हार मानकर होटल जॉली के कमरे में फांसी लगा ली. उसकी मौत के पीछे पारिवारिक प्रताड़ना, जिद्दी जायदाद के झगड़े और पत्नी की बेवफाई का जिक्र उनके वीडियो और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है.

By Abhishek Singh | April 20, 2025 1:27 PM
an image

शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन स्थित जौली होटल के कमरा नंबर 101 में फंदे से लटके मोहित यादव का शव मिला. औरैया जनपद के रहने वाले इंजीनियर मोहित यादव आत्महत्या मामले में पुलिस को मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है. जिसे मोहित ने आत्महत्या करने से ठीक पहले रिकार्ड किया है, इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी प्रिया यादव और ससुराल पक्ष द्वारा जबरन मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने को मजबूर होने की बात कहता दिख रहा है.वीडियो में मोहित यह भी कहता नजर आ रहा है, काश लड़कों के लिए कोई कानून होता, तो मैं यह कदम न उठाता. वीडियो में उसने अपने दर्द और प्रताड़ना को बयां करते हुए कहा कि जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगी मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा. मम्मी पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया.

पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया आरोप

वीडियो के जरिए मोहित ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी प्रिया का बिहार के समस्तीपुर जिले में सरकारी शिक्षक पद पर चयन हुआ था, जिसके चलते ससुराल पक्ष ने न केवल उसके पत्नी के गर्भवती होने के दौरान गर्भपात करवाया, बल्कि उसके गहनों को भी हड़प लिया. उसने यह भी बताया कि पत्नी उसे मकान और संपत्ति अपने नाम करने का लगातार दबाव बना रही थी और ऐसा न करने पर झूठे दहेज के आरोप में उसे और उसके पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी दे रही थी.जिसके बाद मोहित को अब आगे का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था जिसके चलते मोहित ने शुक्रवार को एक होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली. उसने यह भी बताया कि हमलोग 7 साल से रिलेशनशिप में थे और हमारी शादी बिना किसी डिमांड के हम दोनों के परिवार वालों के रजामंदी से हुई थी.लेकिन फिर भी पत्नी के पिता ने झूठी शिकायत थाने में दर्ज करवाई और पत्नी के भाई ने जान से मारने की धमकी भी दी.

मोहित-मुझे इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना

लगभग दो मिनट के सुसाइड वीडियो में मनोज ने इंसाफ पाने के लिए यह भी कहा कि यदि मेरे मरने के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियों को नाले में बहा दिया जाए, अंतिम शब्दों में उसने कहा मम्मी पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version