‘बहनों का सिंदूर नहीं उजड़ने देंगे’ एयर स्ट्राइक पर बोले संजय निषाद, पीएम मोदी की तारीफ की
India Attack on Pakistan: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने बुधवार सुबह सरकार और भारतीय सेना की तरफ से शुरू की गई ऑपरेशन सिंदूर के प्रयासों की सराहना की है.
By Shashank Baranwal | May 7, 2025 9:52 AM
India Attack on Pakistan: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान और POK के कुल 9 इलाकों में मिसाइल दागकर आतंकी ठिकानों को जमीदोज कर दिया है. एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों के मरने की खबर सामने आई है. हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है कि मरने वाले आतंकियों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती हैं. ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भारतीय सेना ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से देश में राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने सेना के प्रयासों की सराहना की है.
पीएम मोदी नहीं देख सके बहनों की पीड़ा
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने बुधवार सुबह सरकार और भारतीय सेना की तरफ से शुरू की गई ऑपरेशन सिंदूर के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह बदलता भारत है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की बेटियों और बहनों की पीड़ा नहीं देख सकते हैं. इसलिए उन्होंने यह ऑपरेशन शुरू किया है. (Sanjay Nishad Reaction on Opeartion Sindoor)
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (NISHAD Party) पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपनी बहनों के सिंदूर को उजड़ते हुए नहीं देख सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के लिए उन्हें बधाई देता हूं. मुझे भारतीय सेना पर गर्व है. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप हमें छूते हैं, तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे. अगर वे नहीं सीखते हैं, तो हम उन्हें सिखाएंगे.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.