सीमा पर गोलीबारी के बाद आस पास के गांवों को कराया खाली,लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
INDIA PAKISTAN WAR: भारतीय सीमाओं पर पाकिस्तान के द्वारा लगातार हमलों की जवाबी करवाई में भारत सरकार मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.जिसको देखते हुए भारत सरकार ने कई जगहों पर हाइअलर्ट भी घोषित कर दिया है और साथ ही भारतीय सैन्य और स्वस्थ विभाग और ऐसे कई विभाग है जहां छुट्टियां अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं.
By Abhishek Singh | May 9, 2025 4:28 PM
INDIA PAKISTAN WAR: सीमा पर लगातार गोलाबारी जारी होने के दौरान खाली कराए गए गांव, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जम्मू-कश्मीर में आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना जोरदार गोलाबारी कर रही थी. सांबा कस्बे के आस-पास गोले गिरे हैं. छंब सेक्टर में भी धमाकों की 6-7 आवाजें सुनी गई हैं. पाकिस्तान की सेना पुंछ और राजौरी इलाकों में भारी गोलाबारी कर रही है. राजौरी में’ एक ड्रोन भी गिरा दिया है.
भारतीय सेना इनका लगातार जवाब देते हुए करवाई कर रही है पाकिस्तान की ओर से बृहस्पतिवार देर रात सांबा सेक्टर से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दी. फिलहाल जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भारत-पाक सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे गांव खाली करा दिए हैं. मकवाल व मकवाल कैंप, नई बस्ती, सांदवां के लोगों को नागबनी के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. खौड़,पुंछ व नौशेरा के लोग मिश्रीवाला में ठहराए गए हैं.
अग्रिम आदेश तक अधिकारियों की छुट्टियां हुई स्थगित
पाकिस्तानी हमले के दौरान जम्मू समेत सरहदी क्षेत्रों के लोगों ने बंकरों में रात गुजारी पंजाब, जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए. जम्मू-कश्मीर के स्कूल कॉलेजों को शुक्रवार, जबकि पंजाब के स्कूल-कॉलेजों को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. हाईअलर्ट के मद्देनजर छुट्टियां भी रद्द कर दी गई बढ़ते तनाव के बीच हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में हाईअलर्ट घोषित किया है. स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों व दमकलकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ाते हुए गश्त बढ़ा दी गई है. राजधानी दिल्ली में भी सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां फिलहाल आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.