भारत के इन सात हथियारों से घुटने टेक देगा पाकिस्तान

INDIA PAKISTAN WAR: भारत और पाकिस्तान में अगर युद्ध आगे बढ़ता है तो पाकिस्तान को घुटने टेकने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा क्योंकि भारत के पास ऐसे 7 घातक हथियार है जो पाकिस्तान पर चलाया गया तो पूरा का पूरा पाकिस्तान चंद मिनटों में नष्ट हो जाएगा.

By Abhishek Singh | May 9, 2025 7:13 PM
an image

INDIA PAKISTAN WAR: भारत और पाकिस्तान के युद्ध में अगर बात आगे और बढ़ती है तो भारत इन सात हथियारों से अगर पाकिस्तान पर हमला करदिया तो पाकिस्तान में मानो भूचाल आजाएगा और पाकिस्तान भारत के आगे घुटने टेक देगा इन सात हथियारों के नाम आप नीचे देख सकते हैं.

ब्रह्मोस मिसाइल

ब्रह्मोस एक सुपरसॉनिक क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र है. क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र उसे कहते हैं जो कम ऊँचाई पर तेजी से उड़ान भरती है और इस तरह से रडार की आँख से बच जाती है. ब्रह्मोस की विशेषता यह है कि इसे जमीन से, हवा से, पनडुब्बी से, युद्धपोत से यानी कि लगभग कहीं से भी दागा जा सकता है. यही नहीं इस प्रक्षेपास्त्र को पारम्परिक प्रक्षेपक के अलावा उर्ध्वगामी यानी कि वर्टिकल प्रक्षेपक से भी दागा जा सकता है.ब्रह्मोस के मेनुवरेबल संस्करण का हाल ही में सफल परीक्षण किया गया. जिससे इस मिसाइल की मारक क्षमता में और भी बढोत्तरी हुई है.प्रक्षेपास्त्र तकनीक में दुनिया का कोई भी प्रक्षेपास्त्र तेज गति से आक्रमण के मामले में ब्रह्मोस की बराबरी नहीं कर सकता.इसकी खूबियाँ इसे दुनिया की सबसे तेज़ मारक मिसाइल बनाती है. यहाँ तक की अमरीका की टॉम हॉक मिसाइल भी इसके आगे फिसड्डी साबित होती है.

राफेल जेट

राफेल लड़ाकू विमान भारतीय वायु सेना का एक बेहद शक्तिशाली हथियार है. यह विमान सुपर सोनिक स्पीड से उड़ सकता है. तो वहीं इसकी अधिकतम गति की बात की जाए तो वह तकरीबन 2,222 किलोमीटर प्रति घंटे की है. भारत में अलग-अलग एयरबेस में राफेल विमान को तैनात किया गया है.

NETRA AEW&C सिस्टम: भारत की तीसरी आंख

नेत्र AEW&C” भारतीय वायु सेना द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AEW&C) है. इसका काम है हवाई क्षेत्र में दुश्मन के विमान, मिसाइल और अन्य खतरों को पहचानना और उन्हें ट्रैक करना. यह सिस्टम अपने रडार और सेंसर के माध्यम से जानकारी एकत्र करता है और इसे ग्राउंड स्टेशन पर और अन्य वायु सेना के वाहनों को भेजता है, ताकि वे उचित कार्रवाई कर सकें.

पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम: ज़मीन की तबाही का देवता

पिनाक भारत में विकसित एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम है, जिसे भारतीय सेना के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है. इसका नाम हिंदू भगवान शिव के धनुष के नाम पर रखा गया है. यह एक स्वदेशी रॉकेट आर्टिलरी प्रणाली है जो तेजी से तैनाती और उच्च मात्रा में मारक क्षमता के लिए डिज़ाइन की गई है. पिनाक को कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना द्वारा उपयोग किया गया था और इसने पाकिस्तानी ठिकानों को बेअसर करने में भूमिका निभाई थी.

RISAT और Cartosat सैटेलाइट्स

RISAT और Cartosat सैटेलाइट्स भारत के लिए “आसमान की आँखें” हैं, जो पृथ्वी की निगरानी और कई प्रकार के डेटा एकत्र करने के लिए उपयोग किए जाते हैं. RISAT (Radar Imaging Satellite) उपग्रह मुख्य रूप से रडार इमेजरी के लिए उपयोग किए जाते हैं, जबकि Cartosat उपग्रह उच्च रिज़ॉल्यूशन वाली इमेजिंग के लिए उपयोग किए जाते हैं.

HARPY ड्रोन

हार्पी ड्रोन इस्राइल द्वारा निर्मित मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) है, जिसे इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने विकसित किया है.यह एक लॉइटरिंग म्युनिशन है. जिसे मुख्य रूप से दुश्मन के रडार सिस्टम और हवाई रक्षा प्रणालियों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.जिसमें पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन को मार गिराया था.

S-400 ट्रायंफ

क्यों है ये दुश्मनों का डर? S-400 एक शक्तिशाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जिसे रूस ने तैयार किया है. भारत ने इसे साल 2018 में लगभग 5 अरब डॉलर की लागत से खरीदा था. यह प्रणाली भारत की हवाई सुरक्षा को बेहद मजबूत बनाती है और किसी भी हवाई हमले से बचाने के लिए एक मजबूत ढाल की तरह काम करती है.रूस द्वारा विकसित एक उन्नत सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. यह प्रणाली दुश्मन के मिसाइल, ड्रोन, लड़ाकू विमान और रॉकेट लॉन्चर जैसे हवाई खतरों को पहचानकर उन्हें तबाह करने में सक्षम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version