INDIA VS PAKISTAN: 11 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति बनी. यह फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद हुआ. दोनों देशों के डीजीएमओ (DGMO) के बीच हॉटलाइन बातचीत में इसका निर्णय लिया गया.
ऑपरेशन सिंदूर (भारत की जवाबी कार्रवाई)
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया. इसके तहत भारतीय वायुसेना और सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने नष्ट किए गए। लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया”ऑपरेशन बुनियान मर्सूस”
पाकिस्तान ने जवाब में “ऑपरेशन बुनियान मर्सूस” लॉन्च किया, जिसके अंतर्गत भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने अधिकांश हमलों को विफल कर दिया.
युद्धविराम के बाद सतर्कता
सीजफायर लागू होने के बावजूद कुछ इलाकों से गोलीबारी की छिटपुट खबरें आई हैं.भारतीय सेना प्रमुख ने सीमाओं पर तैनात जवानों को “पूर्ण अधिकार” दिए हैं कि वे उल्लंघन का तत्काल और कठोर जवाब दें.
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर “ऑपरेशन सिंदूर” और युद्धविराम पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने युद्धविराम का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय पहले लिया गया होता तो कई जानें बचाई जा सकती थीं.
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने युद्धविराम का स्वागत किया है. G7 देशों ने पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह न देने की सख्त चेतावनी भी जारी की है.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत