Indian Railway: भारतीय रेलवे हमेशा से लंबी दूरी तय करने के लिए लोगों की पहली पसंद रही है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार अपनी सेवाओं को और बेहतर करने की कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन कई बार कई कारणों से ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है.
यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेन कैंसिल होने की तारीख से पहले ही कैंसिल होने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है. यदि आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लीजिए कि कितने समय के लिए और किस रूट की ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.
इस रूट की ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
भारतीय रेलवे द्वारा लखनऊ मंडल में गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जिसका प्रभाव 11 जुलाई तक रहेगा. कुछ ट्रेनों को इस दौरान शॉर्ट टर्मिनेट भी किया जाएगा.
भारतीय रेलवे द्वारा जारी कैसिल ट्रेनों की सूची
- 1 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक ट्रेन नंबर 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 1 जुलाई से 4 जुलाई तक ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस कैंसिल रहने वाली है.
- 1 जुलाई से 4 जुलाई तक ट्रेन नंबर 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस कैंसिल है.
- 1 जुलाई से 4 जुलाई तक ट्रेन नंबर 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 2 जुलाई से 5 जुलाई तक ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 29 जून को ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 30 जून को ट्रेन नंबर 22423 गोरखपुर जंक्शन–अमृतसर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
पहले से कैंसिल ट्रेने
- 2 जुलाई तक ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 3 जुलाई तक ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- 19 जून से कैंसिल ट्रेन नंबर 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- 18 जून से कैंसिल ट्रेन नंबर 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- 19 जून से कैंसिल ट्रेन नंबर 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- 18 जून से कैंसिल ट्रेन नंबर 4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- 19 जून से कैंसिल ट्रेन नंबर 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- 17 जून से कैंसिल ट्रेन नंबर 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस 11 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- 17 जून से ट्रेन नंबर 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 11 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 19410 थावे–साबरमती एक्सप्रेस 29 जून और 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.
- ट्रेन नंबर 22922 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 1 जुलाई को गोमतीनगर तक आएगी.
- ट्रेन नंबर 22199 ग्वालियर–बलरामपुर एक्सप्रेस 2 जुलाई को चारबाग तक आएगी.
- ट्रेन नंबर 22200 बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस 3 जुलाई को चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
यह भी पढ़े: Shefali Jariwala Death : शेफाली जरीवाला की मौत इसी बिल्डिंग में हुई, वीडियो आया सामने
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत