Indian Railway: फुरसतगंज बना तपेश्वर नाथ धाम, लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, देखें लिस्ट
Indian Railway: लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल गया है. कासिमपुर हाल्ट, जैश, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट और फुरसतगंज के नाम बदल दिए गए हैं.
By Pritish Sahay | August 27, 2024 11:36 PM
Indian Railway: लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम अब बदल गया है. जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं उनमें कासिमपुर हाल्ट, जैश, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट और फुरसतगंज शामिल हैं. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर नाथ धाम कर दिया गया है. नए नामों की सूची भी जारी कर दी गई है . नए नाम शहीद और धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए हैं.
आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जिन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम अब बदल गया उनमें से मिसरौली का नाम बदलकर मां कालिकन धाम कर दिया गया है. जबकि, बानी का नाम बदलकर स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी कर दिया गया है. अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है. वजीरगंज हाल्ट का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वर नाथ धाम कर दिया गया है.
पुराने नाम नए नाम कासिमपुर हाल्ट जायस सिटी जैश गुरु गोरखनाथ धाम मिसरौली मां कालिकन धाम बानी स्वामी परमहंस निहालगढ़ महाराजा बिजली पासी अकबरगंज मां अहोरवा भवानी धाम वजीरगंज हाल्ट अमर शहीद भाले सुल्तान फुरसतगंज तपेश्वर नाथ धाम
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.