चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 177 जिंदगियों पर मंडराया मौत का साया, उड़ान से ठीक पहले इंडिगो फ्लाइट में आई गंभीर तकनीकी खामी

Indigo Flight Emergency: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लखनऊ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट उड़ान से पहले तकनीकी खामी के कारण रद्द कर दी गई. पायलट की सतर्कता से 177 यात्रियों की जान बची. बोर्डिंग के बाद फ्लाइट रद्द होने से यात्री नाराज दिखे. कुछ ने पीएमओ से मदद की गुहार लगाई.

By Abhishek Singh | June 23, 2025 12:34 PM
an image

Indigo Flight Emergency: रविवार सुबह चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-146 में उड़ान भरने से कुछ ही देर पहले तकनीकी खामी पाई गई. फ्लाइट में कुल 177 यात्री सवार थे, जिन्हें पायलट की सतर्कता के चलते सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. जैसे ही विमान पार्किंग क्षेत्र से रनवे की ओर बढ़ा, पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने तत्काल विमान को रोका और उसे वापस पार्किंग पर ले आया.

बोर्डिंग के बाद उड़ान रद्द, यात्रियों में गुस्सा

यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट सुबह 7:10 बजे रवाना होने वाली थी और वे बोर्डिंग पूरी कर विमान में बैठ चुके थे. उड़ान रद्द किए जाने की घोषणा अंतिम क्षणों में की गई, जिससे यात्री खासे नाराज नजर आए. करीब एक घंटे तक किसी भी अधिकारी ने उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी, जिस वजह से छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं परेशान होते रहे. कई यात्री एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठकर इंतजार करते दिखे.

नहीं आया कोई वरिष्ठ अधिकारी, यात्रियों ने पीएमओ से लगाई गुहार

लंबे इंतजार और जानकारी के अभाव में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई. इस दौरान किसी वरिष्ठ अधिकारी के सामने न आने पर एक यात्री ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मदद की गुहार लगाई. उस यात्री ने लिखा कि “बोर्डिंग के बाद फ्लाइट रद्द कर दी गई, कोई सीनियर सामने नहीं है, एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं लेकिन कोई कुछ नहीं बता रहा.”

इंडिगो ने दी यात्रियों को रिफंड और कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा

इंडिगो एयरलाइन की ओर से यात्रियों को विकल्प देने की बात कही गई। जिन यात्रियों ने यात्रा रद्द करनी चाही, उन्हें पूरा किराया वापस किया गया. वहीं जो लोग लखनऊ के लिए यात्रा जारी रखना चाहते थे, उन्हें दिल्ली के रास्ते कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा दी गई. कुछ यात्रियों के लिए एयरलाइन की ओर से होटल में ठहरने की व्यवस्था भी की गई.

लखनऊ से दिल्ली आने-जाने वाली एयर इंडिया की दो उड़ानें 25 दिनों तक रद्द

21 जून से 15 जुलाई तक नहीं चलेगी एआई 2460 और 2461. दूसरी तरफ लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने-जाने वाली एयर इंडिया की दो महत्वपूर्ण उड़ानों को 25 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2460 दिल्ली से रात 8:55 बजे चलकर रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचती थी, जबकि वापसी की फ्लाइट AI-2461 रात 10:55 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर रात 12:20 बजे दिल्ली पहुंचती थी. अब ये दोनों उड़ानें 21 जून से 15 जुलाई तक निरस्त रहेंगी.

एयर इंडिया ने ऑपरेशनल कारणों को बताया जिम्मेदार

इन दोनों उड़ानों के रद्द होने के पीछे एयर इंडिया ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया है. एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक कर लें और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version