International Cricket Stadium: प्रयागराज के बमरौली में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी

प्रयागराज के बमरौली में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है.जिसकी जिम्मेदारी प्रयागराज नगर निगम की होगी.रविवार को नगर निगम की अहम बैठक में इस प्रस्ताव को पारित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा.

By Abhishek Singh | March 27, 2025 3:51 PM
an image

प्रयागराज के बमरौली में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. बमरौली में 50 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर लगभग 350-400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्टेडियम में एक साथ 55 से 65 हजार दर्शक क्रिकेट मैच देख सकेंगे. यह स्टेडियम प्रयागराज के क्रिकेट प्रशिक्षुओं के लिए वरदान साबित होगा. नगर निगम का आम बजट 1754 करोड़ रुपये का रहेगा और इस बजट से ही स्टेडियम भी बनेगा.

प्रयागराज क्रिकेट प्रेमियों, खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 36 साल से स्टेडियम की प्रतीक्षा अब पूरी होने जा रही है. सबकुछ सही रहा तो अगले तीन साल के अंदर जिले को एक नया स्टेडियम उपहार के तौर पर मिल जाएगा. यह स्टेडियम बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम प्रयागराज की होगी. 50 हेक्टेयर से अधिक के क्षेत्रफल में बनने वाले इस स्टेडियम पर लगभग 350-400 करोड़ रुपये खर्च होंगे.इसके लिए बमरौली में जगह चिह्नित कर लिया गया है.


गुरुवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक होनी है जिसमें इसका प्रस्ताव रखा जाएगा. यहां पास कर इसे नगर निगम की आगामी बैठक में सर्व सम्मति से पास कर शासन को पत्र भेजा जाएगा. नगर निगम का आम बजट 1754 करोड़ रुपये का रहेगा और इस बजट से ही स्टेडियम भी बनेगा.

प्रयागराज में खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की की कवायद कई वर्षों से चल रही है. सोरांव के पास 196 बीघा जमीन पर प्रस्ताव भी हुआ था, दो अन्य स्थान भी प्रस्तावित हुए थे लेकिन आज तक वह साकार रूप नहीं ले पाए.अब पहल प्रयागराज नगर निगम ने की है.


बमरौली की ओर बनने वाले स्टेडियम में एक साथ 55 से 65 हजार दर्शक एक साथ क्रिकेट मैच देखने का लुत्फ उठा सकेंगे. स्टेडियम लगभग 22,500 वर्ग मीटर में बनना है.जिसमें 20 हजार वर्ग गज में खूबसूरत घास होगी. लगभग 80 मीटर सीधी बाउंड्री रहेगी.यह स्टेडियम प्रयागराज के क्रिकेट प्रशिक्षुओं के लिए सफलकारी साबित होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version