दिन दहाड़े बदमाशों ने की हत्या
घटना मंगलवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अनुज यादव पुत्र भोला यादव निवासी जमालपुर, मछली शहर के रूप में हुई है. अनुज यादव डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, अनुज यादव किसी काम से बाइक से जा रहा था, तभी घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- आधी रात में गोलियों से गूंज उठी सड़कें, 2 एनकाउंटर, 3 बदमाश फरार
यह भी पढ़ें- 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर, गोद में उठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो
CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है.
पुलिस ने गठित की टीम
फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही खुलासे का दावा किया जा रहा है. एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के मुताबिक, बदमाश मृतक छात्र के ही गांव का रहने वाला है, जिसमें से एक की पहचान मनोज यादव के रूप में हो गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें- 28 मई को जारी हुईं LPG सिलेंडर की नई दरें, जानें आपके जिले का भाव