Jhansi Murder Case: 22 जून की दोपहर झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र स्थित कुम्हरिया गांव उस वक्त सन्न रह गया जब सुशीला सिंह का शव उसके घर से बरामद किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. शुरू में यह सामान्य हत्या का केस लग रहा था, लेकिन जब जांच गहराई में गई, तो परिवार के भीतर ही छुपे एक खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ. पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो आपस में बहनें हैं छोटी बहू पूजा और उसकी बड़ी बहन कामिनी उर्फ कमला. इन दोनों ने मिलकर सुशीला की हत्या की, और इसका कारण था जमीन का लालच.
ससुर को बड़ी बहू पर था शक, लेकिन कहानी थी कुछ और
मृतका सुशीला सिंह के पति अजय प्रताप सिंह ने जब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, तो उन्होंने अपनी बड़ी बहू रागिनी और दतिया निवासी आकाश पर हत्या का शक जताया. यह शक पुराने पारिवारिक तनावों के कारण था. लेकिन जब पुलिस ने तहकीकात की, तो कई ऐसे सुराग मिले जो सीधा छोटी बहू पूजा की ओर इशारा कर रहे थे. जब पुलिस ने पूजा से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गई और उसने हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया.
16 बीघा जमीन बनी कत्ल की वजह
परिवार के पास लगभग 16 बीघा खेती योग्य उपजाऊ जमीन है. पूजा चाहती थी कि इनमें से आठ बीघा जमीन बेचकर वह ग्वालियर में नया जीवन शुरू करे. उसका पति संतोष और ससुर अजय इस फैसले में उसके साथ थे. लेकिन सास सुशीला इसके सख्त खिलाफ थीं. उनका मानना था कि यह पुश्तैनी जमीन है और इसे बेचना ठीक नहीं. पूजा को जब लगा कि सास ही उसकी योजना की सबसे बड़ी रुकावट हैं, तो उसने उन्हें रास्ते से हटाने की ठान ली. इसके लिए उसने अपनी बहन को लालच दिया और पूरी साजिश रची.
कामिनी और ब्वॉयफ्रेंड अनिल ने मिलकर दी वारदात को अंजाम
हत्या की रात पूजा की बहन कामिनी अपने प्रेमी अनिल वर्मा के साथ बाइक से सुशीला के घर पहुंची. उस समय घर में सुशीला अकेली थीं. उन्होंने कोई विरोध न कर सके, इसके लिए दोनों ने उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन दिया, जिसे खासतौर पर साजिश के लिए लाया गया था. इसके बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी गई। फिर दोनों भाग निकले. बाद में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सिरिंज बरामद कर ली, जिससे हत्या से पहले बेहोश करने की बात पुष्ट हुई. फिलहाल अनिल पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पहले पति पर भी करवा चुकी है गोलीबारी
पूजा का आपराधिक इतिहास भी कम चौंकाने वाला नहीं है. वह पहले भी हिंसक घटनाओं में शामिल रह चुकी है. उसकी पहली शादी ओरछा निवासी रमेश से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपने परिजनों की मदद से रमेश पर गोली चलवा दी थी. हालांकि रमेश की जान बच गई थी, लेकिन इस मामले में पूजा को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी जाना पड़ा. यह घटना बताती है कि पूजा पहले से ही आपराधिक सोच की महिला रही है.
पेशी के दौरान लाखन से हुआ इश्क, फिर लिव-इन से शादी तक पहुंची कहानी
जब पूजा आर्म्स एक्ट के केस में जेल गई थी, तब पेशी के दौरान उसकी मुलाकात कुम्हरिया गांव निवासी कल्याण उर्फ लाखन से हुई, जो खुद भी आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमों में आरोपी था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कुछ ही समय में वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. लेकिन लाखन की अचानक सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद पूजा ने लाखन के बड़े भाई संतोष से शादी कर ली. इस शादी से परिवार में पहले से मौजूद संतोष की पत्नी रागिनी बेहद नाराज थी, जिससे घरेलू विवादों की स्थिति बनी रही.
साजिश के दिन पति और ससुर को भेजा ग्वालियर, खुद कराई हत्या
पूजा ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए बहुत चालाकी से काम किया. उसने अपने पति संतोष और ससुर अजय को अपने जन्मदिन के बहाने ग्वालियर बुला लिया, ताकि घर में कोई न रहे और सास को आसानी से मारा जा सके. जैसे ही वे ग्वालियर पहुंचे, वैसे ही कामिनी और अनिल ने गांव जाकर सुशीला को मौत के घाट उतार दिया। यह सब पहले से तय रणनीति के तहत हुआ.
पुलिस ने दो गिरफ्तारियां कीं, तीसरे की तलाश जारी
पुलिस ने अब तक इस मामले में पूजा और उसकी बहन कामिनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों ने अपने जुर्म कबूल कर लिए हैं। वहीं तीसरे आरोपी अनिल वर्मा की तलाश अभी जारी है. पुलिस की टीमें उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई हैं. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस केस को पूरी तरह सुलझाने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं और जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत