Jhansi News: झांसी के बबीना क्षेत्र में बुधवार को बिजली विभाग की टीम पर हुए हमले ने प्रशासन को हिला दिया है. स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे अवर अभियंता (JE) विभव कुमार रावत के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि हमला करने वाली महिला कुख्यात डकैत पान सिंह तोमर की पौत्री सपना तोमर निकली. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीटर बदलने का कर रही थी विरोध
बबीना स्थित पंजाबी कॉलोनी में अवर अभियंता की अगुवाई में बिजली विभाग की टीम पुराने डिजिटल मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी. JE विभव रावत के मुताबिक, जब वह मीटर बदलने लगे तो सपना तोमर ने इसका विरोध शुरू कर दिया. टीम के समझाने के बावजूद वह नहीं मानीं और अचानक जेई पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- सेप्टिक टैंक बना काल, गैस रिसाव से तीन जिंदगियों का अंत, गांव में पसरा मातम
यह भी पढ़ें- कौन है वंशिका? जो बनेंगी चाइना मैन कुलदीप यादव की दुल्हनियां, देखें सगाई का वीडियो
थप्पड़-घूंसे बरसाए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सपना ने अवर अभियंता को कई थप्पड़ और घूंसे मारे. मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों में से एक ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सपना को उसके परिजनों ने किसी तरह रोककर अलग किया.
मुकदमा दर्ज
घटना के बाद अवर अभियंता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि सपना तोमर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- राम दरबार की भव्य प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे सीएम योगी, 53वें जन्मदिन पर पहुंचेंगे अयोध्या
कौन है सपना तोमर?
सपना तोमर, एक समय के कुख्यात चंबल डकैत पान सिंह तोमर की पौत्री हैं. पान सिंह मुरैना के भिडोसा गांव के रहने वाले थे और जो कि डकैत बन गए थे, जिनकी बाद में पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उनका परिवार झांसी के बबीना में आकर बस गया था. सपना के पिता शिवराम सिंह तोमर सेना में भर्ती हुए थे.
देखें वीडियो
बिजली निजीकरण के रुझान आने लगे,,,
— Rajan Yadav (@beingrajanrao) June 5, 2025
झांसी; डकैत पान सिंह तोमर की पोती ने जेईई को जड़े थप्पड़,,
जेईई विभव कुमार रावत स्मार्ट मीटर लगाने गए तभी डकैत पान सिंह तोमर की पोती ने मना किया नहीं मानने पर थप्पड़ों की बौछार कर दी,
बबीना क्षेत्र पंजाबी कॉलोनी की वारदात।। pic.twitter.com/60NCNh4Cdb
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत