Kakori Action Centenary Year Celebration: शाहजहांपुर में ऐतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी, छात्रों ने जाना क्रांतियों का रोमांचकारी इतिहास

Kakori Action Centenary Year Celebration: शाहजहांपुर स्थित महुआ डाबर संग्रहालय की ओर से आयोजित ‘काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह’ के तहत ऐतिहासिक दस्तावेजों की दुर्लभ प्रदर्शनी का दूसरा दिन एसएचआईटीआई सभागार में छात्रों और शोधार्थियों के लिए खास रहा.

By Pritish Sahay | February 28, 2025 9:06 PM
an image

Kakori Action Centenary Year Celebration: शाहजहांपुर स्थित महुआ डाबर संग्रहालय की ओर से आयोजित ‘काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह’ के तहत ऐतिहासिक दस्तावेजों की दुर्लभ प्रदर्शनी का दूसरा दिन एसएचआईटीआई सभागार में छात्रों और शोधार्थियों के लिए खास रहा. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिवीरों से जुड़े ऐतिहासिक पत्र, डायरी, टेलीग्राम, स्मृति चिन्ह, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, पुस्तकें, तस्वीरें और मुकदमों की फाइलें प्रदर्शित की गईं. आगंतुकों ने इन दस्तावेजों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की वीरगाथाओं को करीब से महसूस किया.

शहीदों के वंशजों का प्रेरणादायी संबोधन

समापन समारोह में अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र प्रियांशु ठाकुर, शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां के वंशज शादाब उल्ला खां, सरदार जसवीर सिंह और डॉ. रिफाकत हुसैन ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि काकोरी के नायकों का बलिदान सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि राष्ट्र के नव निर्माण की प्रेरणा भी है.

शताब्दी स्तंभ की होगी स्थापना

महुआ डाबर संग्रहालय के महानिदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि यह शताब्दी वर्ष का चौथा आयोजन था, जिसे शाहजहांपुर में सफलतापूर्वक पूरा किया गया. उन्होंने बताया कि आगे यह कार्यक्रम बरेली, कानपुर, गोण्डा, प्रयागराज, वाराणसी, औरैया, मेरठ में आयोजित होगा और 7-9 अगस्त 2025 को लखनऊ में ऐतिहासिक व भव्य समापन किया जाएगा. कार्यक्रम में डॉ. शाह आलम राना ने जोर देते हुए कहा कि काकोरी क्रांतिकारियों के स्थलों की पवित्र मिट्टी एकत्र कर, महुआ डाबर (बस्ती) में शताब्दी स्तंभ स्थापित किया जाएगा। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता आंदोलन के महत्व से जोड़ने का कार्य करेगा.

इतिहास प्रेमियों और शोधार्थियों के लिए महत्वपूर्ण आयोजन

इस प्रदर्शनी में इतिहासकारों, छात्रों और शोधकर्ताओं के अलावा रफी खान, नासिर हुसैन, विवेक कुमार, आदिल हुसैन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रयास को नई पीढ़ी के लिए एक अमूल्य धरोहर बताया और आयोजन समिति को बधाई दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version