Kal Ka Mausam UP: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, सर्द हवा से और बढ़ेगी सर्दी, जानें मौसम का ताजा हाल
Kal Ka Mausam UP: मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर पश्चिमी हवाओं की गति कम हो गई है. मौसमी तंत्र के कारण आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ेगा.
By Pritish Sahay | December 18, 2024 7:53 PM
Kal Ka Mausam UP: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड से लोगों का बुरा हाल है. ठंड के साथ-साथ कई जिलों को घना कोहरा भी जम रहा है, जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट आ गई है. आईएमडी का अनुमान है कि अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा. शीतलहर से भी राहत नहीं मिलने वाली है.
कई जिलों में छा रहा है घना कोहरा
यूपी के अधिकांश जिलों में घना कोहरा जम रहा है. मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक यूपी के पीलीभीत, बरेली, गोरखपुर, बदायूं, संतकबीर नगर, बलिया, मऊ, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कन्नौज, हरदोई, रामपुर, संभल, मुरादाबाद, मेरठ समेत कई और जिलों में घना कोहरा जम रहा है. गुरुवार को भी कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.
शीतलहर बढ़ा रही है ठंड
पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के कारण कनकनी वाली ठंड महसूस हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के कई इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं. इन्ही ठंडी हवाओं का कारण यूपी में भी शीतलहर महसूस हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी में कमी हो सकती है, इससे मैदानी इलाकों में शीतलहर में थोड़ी कमी आएगी.
चुर्क में सबसे कम तापमान दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में सबसे कम तापमान चुर्क में दर्ज किया गया. चुर्क में 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यह औसत न्यूनतम तापमान से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बहराइच में सबसे कम ठंड रिकॉर्ड किया गया है. बहराइच में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यूपी में ठंड और कोहरा और बढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर पश्चिमी हवाओं की गति कम हो गई है. ऐसे में आने वाले समय में हवाओं की गति के साथ सर्द हवा के प्रवेश से ठंड और कोहरे का असर बढ़ेगा.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.