पेंटिंग देखकर अभिभूत हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को शिवन्या के नाम एक चिट्ठी भेजी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि हाल ही में कानपुर में एक जनसभा के दौरान आपके द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग प्राप्त हुई. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में आपने जिस तरह से अपनी भावनाओं को कैनवास पर व्यक्त किया है, उससे मैं अभिभूत हूं.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट प्रतिमा का आज करेंगे अनावरण, जानें मूर्ति की खासियत
साहस और संकल्प का प्रतीक
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया, उससे हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है. यह चित्र एक नए भारत के साहस और संकल्प का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें- 9272 शिक्षकों का स्थानांतरण स्वीकृत, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की सूची
उज्ज्वल भविष्य की दीं शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने छात्रा की कला की प्रशंसा करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि इस अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के दृढ़ लक्ष्य के साथ देश आगे बढ़ रहा है. ऐसे में मुझे विश्वास है कि आप जैसे युवा साथी भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने उस जनसभा के दौरान ही शिवन्या को पेंटिंग पकड़े हुए देखा था और अपने सुरक्षाकर्मियों से चित्र मंगवाया था.